Karnatak News: कर्नाटक पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में माॅडल मेहर को किया गिरफ्तार, इस्लाम कबूल करने के साथ ही खतना करवाने का बनाती थी दबाव

Karnatak News

Karnatak News: बुधवार 16 अगस्त को हनी ट्रैपिंग मामले में कर्नाटक पुलिस ने मुंबई से एक मॉडल मेहर को गिरफ्तार किया है। हनी ट्रैप के मामले तो बहुत देख औऱ सुने होंगे लेकिन ये मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर है।  पुलिस ने बताया कि माॅडल मेहर और उसके साथियों पर भी गंभीर आरोप है कि वो पहले किसी भोले-भोले व्यक्ति को वीडियो काल करके पहले उनको फंसाती थी। उनको अपने घर जेपी नगर फेस 5 में बुलाकर उनके साथ यौन संबंध बनाती थी।जब वह उसके घर जाते थे तो उनके निजी पल कैमरे में कैद कर लिए जातेे थे। जैसे ही पीड़ित घर में दाखिल होते थे, वह उन्हें बिकिनी पहनकर अंदर बुलाती थी। इन निजी पलों को कैमरे में कैद कर लेती थी और फिर शुरू होता था ब्लैकमैलिंग का खेल।

Karnatak News: 20 से 50 साल की उम्र के लोगों को बनाती निशाना

Karnatak News: बेंगलुरु के पुत्तेनहल्ली पुलिस स्टेशन का ममाला है।पुलिस ने बताया कि “यह गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर इस्लाम कबूल कराने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलता था। पुलिस ने आगे बताया कि “नेहा उर्फ मेहर टेलीग्राम के जरिए बेंगलुरु में 20 से 50 साल की उम्र के भोलेभाले लोगों को अपना निशाना बनाती थी। उनके साथ निजी पलों को कैमरे में कैद कर लेती थी बाद में उनसे मोटी रकम वसूलती थी और साथ ही उन पर दबाव बनाती थी कि इस्लाम कबूल कर लें और साथ ही खतना करवा लें नहीं तो उनको जेल भिजवा देने की धमकी देती थी।”

पीड़ितों पर खतना के साथ ही इस्लाम कबूल करने का बनाते थे दबाव

Karnatak News: गिरोह के सदस्य पीड़ितों के मोबाइल तक छीन लेते थे और सभी जानने वाले लोगों के नंबर्स नोट कर लेते थे। इसके बाद धमकी देते थे कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो इन सारे नंबर्स पर फोटो और वीडियो भेज देंगे। पीड़ितों से मॉडल से शादी कराने की मांग करते थे। इस बात पर जोर दिया जाता था कि उससे शादी करने के लिए इस्लाम कबूल करना होगा और खतना भी कराना होगा। पीड़ित घबरा जाते थे और आरोपियों को मोटी रकम दे देते थे।

माॅडल मेहर: अब तक 12 पीड़ितों से कर चुकी है उगाही

Karnatak News: एक पीड़ित ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरोह की पोल खुल गई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरोह ने 12 लोगों से जबरन वसूली की है। पुलिस इस गिरोह के और भी मामलों में शामिल होने की आशंका जता रही है और जांच कर रही है। पुलिस ने पहले इस मामले में माॅडल मेहर के साथ ही उसके गिरोह के साथी शरणा प्रकाश बालिगेरा, अब्दुल खादर और यासीन को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दूसरे आरोपी नदीम की तलाश भी जारी।

ये भी पढ़ें…

Amethi Loksabha Seat: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय का एलान
Uttar Pradesh: Y20 शिखर सम्मेलन का योगी ने किया उद्घाटन, कहा- “आज का युवा कल का निर्माता”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।