कर्नाटक: बेंगलुरू में 48 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस्लाम कुबूल करो वरना…

कर्नाटक

कर्नाटक: बीते शुक्रवार 1 दिसंबर को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रशासन के हाथ पैर जब फूल गए जब उनको पता चला कि शहर के 48 स्कूलों को एक साथ धमकी भारा ईमेल मिला। जिसमें स्कूलो को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूलों के प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करने का आदेश दे दिया। छात्रों में पैनिक न फैले इसका विशेष ध्यान रखा गया।

कर्नाटक: पुलिस को संदेह है कि किसी ने जानबूझकर ऐसी हरकत की है। लेकिन, जांच ऐजेसियां कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है और वो हर एंगल को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं। कई स्कूलों के पास बम स्क्वाॅड ने पहुंचकर जांच की लेकिन ऐसा कोई भी संदेहास्पद चीज उनको नहीं मिली।

कर्नाटक: इस्लाम कुबूल कर लो, वरना मरने के लिए

कर्नाटक:आपको बता दें कि 48 निजी स्कूलों को भेजे धमकी भरी ईमेल में ऐसा क्या कहा गया है? जिसकी वजह से प्रशासन धमकी को हल्के में लेने के मूढ़ में बिल्कुल भी नहीं है। धमकी देते हुए कहा गया है कि इस्लाम कुबूल कर लो, वरना मरने के लिए तैयार रहो। हम पूरे भारत में अल्लाह के सच्चे धर्म का प्रसार करेंगे। तुम्हारे पास हमारा गुलाम बनने या अल्लाह के सच्चे धर्म को स्वीकारने का विकल्प है। हमारे विस्फोटों से मंदिरों और बुद्ध से लेकर अनंत तक सभी मूर्तियों के टुकड़े हवा में उड़ेंगे।

 

डिप्टी सीएम डी शिव कुमार ने किया स्कूलों का दौरा

कर्नाटक: कर्नाटक सरकार को जब इसकी खबर मिली आनन-फानन में डिप्टी सीएम डी शिव कुमार ने प्रभावित स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला। मैं जांच करने के लिए यहां आया। अब तक यह एक धमकी भरा कॉल ही लग रहा है, लेकिन हमें इसे लेकर बहुत सतर्क रहना होगा।

डिप्टी सीएम डी शिव कुमार: कुछ शरारती लोगों ने ऐसा किया होगा, 24 घंटे में हम उन्हे…

कर्नाटक: उन्होंने आगे कहा कि “मातापिता थोड़े परेशान हैं, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस इस पर गौर कर रही है। कुछ शरारती लोगों ने ऐसा किया होगा, 24 घंटे में हम उन्हें पकड़ लेंगे। साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय है, वे अपना काम कर रहे हैं। हमें भी सतर्क रहना चाहिए और लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

 

 

सीएम सिद्धारमैया: स्कूलों के आस-पास सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश

कर्नाटक: जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि “पुलिस जांच करेगी और मैंने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा उपाय किए गए हैं और मातापिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।

अभी तक जांच के दौरान नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

कर्नाटक: पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इस मेल की जानकारी दी, जिसक बाद पुलिस बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़ रोधी जांच टीमों के साथ संबंधित संस्थानों में पहुंची। पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जैसे ही मातापिता को घटना के बारे में पता चला, वे तुरंत अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल में पहुंचे हैं।”

ये भी पढ़ें…

India v Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे T-20 मुकाबले में 20 रनों से रौंदा, 3 -1 से सीरीज पर किया कब्जा
Aligarh News: फिल्मी स्टाइल में ठग ने टप्पल में महिला और व्यापारी को लूटा, घटना के 24 घंटे बाद भी खाली हाथ रही पुलिस
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।