Aligarh News: फिल्मी स्टाइल में ठग ने टप्पल में महिला और व्यापारी को लूटा, घटना के 24 घंटे बाद भी खाली हाथ रही पुलिस

Aligarh News

Aligarh News: फिल्मों में तो आपने बहुत देखा होगा कि कैसे लुटेरा ऑखों से काजल निकाल लेता है और किसी को पता भी नहीं चलता और जब तक पता चलता है तबतक उसका आशियाना लुट चुका होता है। कई फिल्मों में आपने देखा भी होगा जिसमें एक अनजान व्यक्ति किसी भोली-भाली महिला को लिफ्ट देता है और उससे कुछ रकम उधार लेता और रफूचक्कर हो जाता है। महिला को पता भी नहीं चलता की कब उसकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर गया लुटेरा।

Aligarh News: ऐसी लूट की खबर गुरूवार 30 नवंबर को यूपी के शहर अलीगढ़ के टप्पल से आयी है जहां पर एक उठाई गिरा कोतवाली खैर के अंतर्गत आने वाले घुमरा गांव की रहनेवाली भोली-भाली वृ्द्ध महिला से रास्ते में मिलता है और उसको अपनी बातों में उलझाकर उसको अपनी बाईक पर बैठा लेता है और कहता है कि वो वाजिदपुर गांव की तरफ ही जा रहा है। वो उसको छोड़ देगा। लेकिन इस बीच ही वो महिला से दो हजार का नोट दिखाते हुए खुल्ले मांगता है। महिला इस बात से अनजान थी कि मोदी सरकार ने 2 हजार का नोट बंद कर दिया है।

Aligarh News: गांव की सीधी साधी महिला उस अधेड़ ठग को 2 हजार के नोट के बदले खुल्ले नोट दे देती है। फिर भी उस अधेड़ ठग का मन नहीं भरा और वो उस महिला को जाड़तौली मोड़ स्थित परचून की दुकानदार ओम प्रकाश की दुकान पर बैठा देता है। और इसके एवज में दुकानदार से 1 हजार नहीं, दो हजार नहीं पूरे 15 हजार का सामान ले जाता है और कहता है कि वो आकर अभी पैसा देता है। दुकानदार मालिक से कहता है कि उसकी मां दुकान पर बैठी है उसका ध्यान रखे।

Aligarh News: जब बहुत देर तक ठग नहीं आया तब थक-हार कर दुकानदार ने महिला से पूछा कि आपका बेटा अभी तक नहीं आया है। महिला ने इसका जबाव देते हुए कहा कि कौन सा बेटा?  वो उस व्यक्ति को नहीं जानती तब कहीं जाकर दुकानदार को पता चला कि उसको चपत लग चुकी है। इसके साथ ही महिला को भी एहसास हो गया कि अधेड़ उम्र के लुटेरे ने उसके साथ भी ठगी कर दी है।

Aligarh News: दुकानदार ने टप्पल पुलिस थाने जाकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ठग की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी में कैद विडियो फूटेज को खंगाल रही है। जब खबर इँडिया के संवाददाता ने एसएचओ पंकज मिश्रा से फोन पर बात कि तब उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी ठग की पहचान करने में लगे हुए। लेकिन, अभीतक पुलिस को ठग की पहचान करने में कामयाबी नहीं मिल सकी है।

ये भी पढे़ं…

UP News: यूपी के हार्दिक को नीदरलैंड की गैबरीला से हुआ प्यार, भारत आकर रचाई शादी; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Exit Poll: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बोल बाला, फिर बनेगी बीजेपी सरकार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।