India v Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे T-20 मुकाबले में 20 रनों से रौंदा, 3 -1 से सीरीज पर किया कब्जा

Ind v Aus

India v Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला कल 1 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरोज अपने नाम करते हुए 3-1 से बढ़त बना ली है।

 

India v Aus: रायपुर में खेले गए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन दिसंबर को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

India v Aus: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया। भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का था। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे।

 

India v Aus: भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया।दीपक चाहर महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन दिए, लेकिन 2 विकेट लेने में सफल रहे। आवेश खान ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया।

 

India v Aus: भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी

 

India v Aus: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर, तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर और इशान किशन की जगह जितेश शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, रिचर्डसन और नाथन एलिस प्लेइंग इलेवन से बाहर थे।

India v Aus: भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिसस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा दिए। इसी वजह से भारत का स्कोर 200 रन के करीब नहीं पहुंच सका।

 

टॉस के समय प्लेइंग-11 भूले कप्तान सूर्यकुमार

India v Aus: रायपुर में शाम 6:30 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी-20 का टॉस हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और उनके कप्तान मैथ्यू वेड ने टीम के 5 बदलाव के बारे में बताया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब कॉमेंटेटर ने टीम के बारे में पूछा तो वह खिलाड़ी का नाम भूल गए।

India v Aus: सूर्या ने कहा, ‘टीम में 4 बदलाव हैं, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार, तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर हैं। आखिरी बदलाव याद नहीं।’ टीम में चौथा बदलाव विकेटकीपर जितेश शर्मा के रूप में हुआ था, उन्होंने ईशान किशन की जगह ली।

 

DRS में 3 बार बचे मैक्डरमॉट

 

India v Aus: ऑस्ट्रेलिया के बेन मैक्डरमॉट 3 बार आउट होने से बच गए, उन्हें तीनों ही बार DRS का साथ मिला। संयोग से तीनों ही बार बॉलिंग रवि बिश्नोई कर रहे थे। मैक्डरमॉट 3 बार बिश्नोई की गेंद पर आउट होने से बचे और आखिर में अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 22 गेंद पर 19 रन बनाए।

टीम इंडिया प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मेक्डरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन डाउरिस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर संघा।

 

Written By- Vineet Attri.

 

ये भी पढे़ं…

Aligarh News: फिल्मी स्टाइल में ठग ने टप्पल में महिला और व्यापारी को लूटा, घटना के 24 घंटे बाद भी खाली हाथ रही पुलिस
UP News: यूपी के हार्दिक को नीदरलैंड की गैबरीला से हुआ प्यार, भारत आकर रचाई शादी; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।