Kochi PM Modi: शक्तिकेंद्र प्रभारी सम्मेलन में बोले पीएम मोदी,BJP के पास तेज विकास का रिकॉर्ड और भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है

Kochi PM Modi:अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केरल के कोच्चि में 4000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन में तीन प्रमुख परियोजना है। जिसमें नया ड्राई डॉक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कोच्चि के मौजूदा परिसर में लगभग ₹ 1,800 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (ISRF) प्रोजेक्ट लगभग ₹970 करोड़ की लागत से बनाया गया है। कोच्चि के पुथुवाइपीन में इंडियन ऑयल का LPG इम्पोर्ट टर्मिनल प्रोजेक्ट को लगभग 1,236 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

Kochi PM Modi: उद्घाटन के बाद कोच्चि में एक सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने उनके आगमन पर भव्य स्वागत करने के लिए केरल के लोगों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “जब मैं कोच्चि पहुंचा तो खुश चेहरों को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद,मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में प्रार्थना करने का मौका मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामायण से जुड़े 4 पवित्र मंदिरों की बात कही

Kochi PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ ही दिन पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का लोकार्पण करते हुए मैंने केरल में स्थित रामायण से जुड़े 4 पवित्र मंदिरों की बात की थी। केरल के बाहर बहुत लोग नहीं जानते कि ये मंदिर राजा दशरथ के पुत्रों से जुड़े हैं। ये सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतीष्ठा से कुछ दिन पहले ही मुझे श्री रामास्वामी मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला।

उन्होंने आगे कहा कि “भारत जब समृद्ध था, जब ग्लोबल GDP में हमारी भागीदारी बहुत बड़ी थी, तब हमारी ताकत हमारे बंदरगाह थे, हमारी बंदरगाह शहर थीं। आज जब भारत फिर से वैश्विक व्यापार का एक बड़ा केंद्र बन रहा है, तब हम फिर से अपनी समुद्र शक्ति को बढ़ाने में जुटे हैं।

भाजपा को सशक्त करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए क्या कहा

Kochi PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केरल में भाजपा को सशक्त करने वाले आप सभी कार्यकर्ताओं के सामने आना मेरे लिए सुखद होता है। राजनीतिक हिंसा के बीच भी अपनी विचारधारा और देशभक्ति के प्रति समर्पित रहने वाली कार्यकर्ताओं की पीढ़ी को मैं आज नमन करता हूं।

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए पीएम मोदी ने दिन की शुरुआत में त्रिशूर के गुरुवयूर श्री कृष्णस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। गुरुवायुर मंदिर भगवान गुरुवायुरप्पन (भगवान कृष्ण) को समर्पित है और केरल में हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण पूजा स्थल है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मंगलवार रात केरल पहुंचे जहां नेदुंबसेरी में कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने उनका स्वागत किया था। जहां पीएम मोदी ने बीते मंगलवार को कोच्चि में एक भव्य रोड शो किया। जिसमें हजारों समर्थक शामिल हुए।

हमने अपनी समुद्री शक्ति को मजबूत करना शुरू कर दिया

Kochi PM Modi: उन्होंने आगे कहा कि ‘आजादी के अमृत काल’ में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में देश के हर राज्य की अपनी-अपनी भूमिका है। ऐसे समय में जब भारत समृद्ध था, जब वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी बहुत बड़ी थी, तब उसकी ताकत उसके बंदरगाह और बंदरगाह शहर ही थे। अब, जब भारत फिर से वैश्विक व्यापार का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है, तो हमने अपनी समुद्री शक्ति को मजबूत करना शुरू कर दिया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम ने किया संबोधित

Kochi PM Modi: परियोजनाओं को लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कोच्चि में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने केरल में शक्तिकेंद्र प्रभारी सम्मेलन में भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, भाजपा कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों ने केरल में भाजपा का झंडा ऊंचा रखा है। मैं आपके सामने सिर झुकाता हूं। जो लोग राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान भी भारत की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा,”आज भाजपा जन-जन की पार्टी बन गयी है। यह एकमात्र पार्टी है जिसके पास तेज विकास का ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है। गरीब, महिला, युवा और किसान ये चार श्रेणियां हैं जिनका सशक्तिकरण एक विकसित भारत की नींव रखेंगे। यह केवल भाजपा है जो इन लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देती है।”

पीएम मोदी ने केरल में लोगों से अपील की कि 22 जनवरी को रामलीला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर घर-घर में सद्भाव के साथ दिए जलाएं।

Written By-Poline Barnard…

ये भी पढ़ें…

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को अगर वो नहीं आ रहे तो ये उनका नुकसान बोली भाजपा सासंद हेमा मालिनी
Maharashtra Crime: कई बार देखे क्राइम पेट्रोल के एपिसोड और पांच बार दृश्यम,फिर की भाई, पिता और मां की हत्या

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।