Maharashtra Crime: कई बार देखे क्राइम पेट्रोल के एपिसोड और पांच बार दृश्यम,फिर की भाई, पिता और मां की हत्या

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के हिंगोली कत्ल का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ये ट्रिपल मर्डर का वो केस है जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। तारीख 11 जनवरी 2024, दिग्रस वाणी के शिवरा में दोपहिया वाहन दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुंडलिक जाधव, कलावती जाधव और बेटे आकाश जाधव के रूप में हुई।

Maharashtra Crime: पुलिस तीन लोगों की मौत को हादसा मान रही थी कि अचानक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। रिपोर्ट में पता चला कि शवों पर चोट के गंभीर निशान थे। अब पुलिस की समझ में आ गया कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि कत्ल को हादसे की शक्ल दी गई है।

कत्ल को हादसे की शक्ल

Maharashtra Crime: पुलिस ने जांच शुरु की तो सबसे पहले शक की सुई महेन्द्र जाधव पर ही गई क्योंकि उसी ने रिश्तेदारों को पहला कॉल कर बताया था कि परिजन गायब हैं। पुलिस ने महेन्द्र जाधव से पूछताछ शुरु की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को महेन्द्र जाधव पर शक था लिहाजा पुलिस टीम ने महेन्द्र जाधव के घर की तलाशी ली। यहां पुलिस को यूं तो पूरा घर साफ मिला लेकिन एक जगह दीवार पर पुलिस टीम को खून का धब्बा नजर आया। पुलिस का शक पुख्ता हो चुका था। अब पुलिस ने महेन्द्र जाधव को हिरासत में ले लिया। महेन्द्र जाधव से कड़ी पूछताछ हुई तो तिहरे हत्याकांड की एक एक परतें खुलती चलीं गईं।

कातिल ने पांच बार देखी दृश्यम फ़िल्म और कई बार क्राइम पेट्रोल

Maharashtra Crime: महेन्द्र जाधव लगभग अपने प्लान में कामयाब भी हो गया था। मगर कहते हैं ना कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो एक चूक जरूर करता है। महेंद्र जाधव ने भी एक गलती कर दी। जहाँ पर वारदात को अंजाम दिया था उसी घर में दीवार पर लगे खून निशान मिटाना भूल गया और वही निशान उसके गिरफ्तारी का सबसे बड़ा सबूत बन गया। महेन्द्र जाधव ने पुलिस को बताया कि हत्या करने से पहले उसने पांच बार दृश्यम फ़िल्म और कई बार क्राइम पेट्रोल सीरियल के एपिसोड देखे थे। अपराधी महेन्द्र जाधव पिछले कई दिनों से इन हत्या की प्लानिंग में लगा था। 9 जनवरी कि रात को उसने अपने छोटे भाई को पहले नींद की गोलिया खिलाईं।

मां-बाप और भाई की हत्या

Maharashtra Crime: आरोपी महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसे घर वाले पैसे नहीं देते थे। पैसे मांगने पर उसे ताने मारते थे। रिश्तेदारों के सामने उसे नीचा दिखाने कि कोशिश करते थे जिसको लेकर अपने माँ बाप, और छोटे भाई आकाश को लेकर उसके मन में उनके खिलाफ गुस्सा था। यही वजह थी कि उसने तीनों के कत्ल की साजिश रची। आरोपी ने पुलिस को बताया कि तीनों का खून करने की पूरी प्लानिंग उसने दृश्यम और क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई थी। पुलिस ने महेन्द्र सें पूछा कि वो अकेले ही उन तीनों की लाशों को सड़क के किनारे कैसे लेकर गया? महेन्द्र ने पुलिस को बाकायदा डेमो करके दिखाया तो पुलिस भी दंग रह गई।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir: पूरा देश हुआ राममय, प्रभु श्रीराम सुशासन के प्रतीक- पीएम मोदी
Pm Visit in kerala: पीएम मोदी ने भारत के बंदरगाहों के विकास के लिए 4000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का किया उद्घाटन

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।