Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों की डेट का हुआ एलान, बताई जा रही ये डेट, 7 चरणों में होगा चुनाव

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग 14-15 मार्च से लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। जिसके बाद 14-15 मार्च से आचार संहिता लग जायेगी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आपको मालूम हो कि साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए गए थे। इस बार भी ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव 7 चरणों में ही आयोजित किए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है और यह अंतिम चरण में है। फिलहाल चुनाव आयोग के अधिकारी आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं।

 

Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग कर रहा राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों…

निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गए थे। और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की थी। इसके बाद बाद टीम उत्तर प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी 13 मार्च तक अपना दौरा पूरा कर लेंगे। इस बीच इलेक्शन कमीशन सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहा है।

अंतिम दौर की तैयारियों में जुटे सभी दल

भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीति दल लोकसभा चुनाव की अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं, कांग्रेस विपक्षी गठबंधन के अपने साथियों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। वहीं, बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की इस पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्‍गज नेताओं के नाम हैं। बीजेपी ने अभी 195 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक अपने लोकसभा उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की है।वहीं आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

 

चुनाव आयोग करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्‍तेमाल

आगामी लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्‍तेमाल कर सकता है। इसके लिए आयोग अलग से एक विभाग भी बनायेगा। जो सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करके उन्हें हटाने का काम करेगा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़े…

Pm Modi in Telangana:जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने दी गारंटी, कहा-“अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे…”
Bengaluru: इसरो चीफ एस सोमनाथ को कैंसर, चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के दौरान खराब थी तबियत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।