Loksabha Election 2024: I.N.D.I. गठबंधन में टूट के आसार, कांग्रेस सांसद ने कहा कि-“हम यहां चुनाव में अकेले मुकाबला करने के लिए तैयार…”

Loksabha Election 2023
Loksabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही घमंडिया गठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है। I.N.D.I. गठबंधन को बनाया ही महज इसलिए था कि कैसे भी मोदी को चुनाव में टक्कर दी जा सके। कई का ईट कहीं का रोड़ा कि तर्ज पर भानुमति ने कुनवा जोड़ा। ये कहावत I.N.D.I. गठबंधन के लिए आज के समावेश को देखते हुए बिल्कुल फिट होती नजर आ रही है।
Loksabha Election 2024:  28 दलों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है। जिनकी आपसे में विचारधारा बिल्कुल भी नहीं मिलती। ये सारे दल एक प्लैटफार्म पर केवल इसलिए एक साथ आए है कि मोदी को लोकसभा चुनावों में शिकस्त दी जा सके। लेकिन, अब इस गठबंधन में फूट पड़ गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद ही कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम यहां चुनाव में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं…”

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी: यहां की मुख्यमंत्री खुद सवाल उठाए तो…

Loksabha Election 2024:  कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यहां की मुख्यमंत्री खुद सवाल उठाए तो क्या किया जा सकता है। क्या होना है इसका फैसला हमारे आलाकमान करते हैं, हम यहां चुनाव में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं चाहे विपक्ष में कोई भी हो।”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।