PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का किया उदघाटन, नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी

Pm Modi In Ayodhya

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और साथ ही नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

PM Modi in Ayodhya: ग्रीन फील्ड टाउनशिप व मोदहा रेल क्रासिंग  ओवरब्रिज का भी होगा शिलान्यास

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री से जिन परियोजनाओं के शिलान्यास कराया जाना है, उनमें बहुप्रतीक्षित ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) व मोदहा रेल क्रासिंग का ओवरब्रिज भी है। शिलान्यास वाली परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए होमवर्क शुरू है।

विभिन्न योजनाओं पर होना है काम

PM Modi in Ayodhya: सोहावल नवाबगंज होते हुए विक्रमजोत बाईपास (रिंग रोड), अयोध्या रेलवे धाम स्टेशन फेज-दो, 30 एकड़ क्षेत्रफल मेगा फाउंटेन एवं मल्टी मीडिया शो, 32 एकड़ में वशिष्ठकुंज आवासीय योजना, 84 कोसी, 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को चौड़ा किया जाना, सुधार एवं विकास, अयोध्या सोलर सिटी, अयोध्या नगर निगम व अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय, अकबरपुर से रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम होना हैं।

इन योजनाओं पर भी होना है काम

PM Modi in Ayodhya: सीता झील में वैज्ञानिक तरीके से लिगेसी वेस्ट का निस्तारण, धर्मपथ के किनारे 25 स्थानों पर सूर्य स्तंभ, एनिमल बर्थ कंट्रोल (ब्रीडिंग आफ डाग्स), रायबरेली रोड पर कल्याण मंडप, सआदतगंज चौराहा पर प्रवेशद्वार, धर्मपथ पर प्रवेशद्वार, गुप्तारघाट के तीसरे चरण के प्रस्तावित कार्य, मुक्ति, बैकुंठधाम का संवर्धन व विकास, राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवं अन्य मेले एवं महोत्सवों के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण, डा. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, रेलवे क्रासिंगों के ओवरब्रिज आदि हैं। इन योजनाओं पर भी काम होना शेष है।

ये भी पढ़ें…

JDU: जॉर्ज से लेकर लल्लन सिंह तक सबका हश्र एक जैसा, सबसे आगे सीएम नीतीश पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ram Mandir: 22 जनवरी को होगी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, खरगे, सोनिया गांधी को मिला निमंत्रण, पूरे देश में मनायी जाएगी दीवाली
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।