Loksabha Election 2024: मोदी अगर जीत गए चुनाव तो फिर कभी नहीं होगें… दिल्ली अध्यादेश पर बोले संजय सिंह

Loksabha Election 2024

Delhi Ordinance Row: 23 जून को बिहार के पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की एक बार फिर बैठक होने जा रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ये मीटिंग होंगी जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल हो सकती है। 

शरद पवार के बीजेपी को लेकर दिए गए बयान के बाद संजय सिंह ने कहा कि जो पार्टी आठ दिन में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को पलट सकती है, चुनी हुई सरकारों को गिरा सकती है। वह निश्चित तौर पर संविधान बदल सकती है।  2024 में अगर बीजेपी जीत गई तो शायद यहां पर कभी चुनाव ही ना हो और संविधान ही बदल दिया जाए।” 

 सीएम अरविंद केजरीवाल: दिल्ली अध्यादेश को मानसून सत्र के शुरू होने से पहले चर्चा की जाए

ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं से अपील की है कि “बिहार में होने वाली बैठक में दिल्ली अध्यादेश को मानसून सत्र के दौरान संसद में गिराने के मसले पर सबसे पहले चर्चा की जाए।”  

सांसद संजय सिंह: सभी ने होकर इस अध्यादेश के मुद्दे पर हमें समर्थन

अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस अध्यादेश को लेकर कहा कि “पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने लगभग सारे विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और सभी ने एकजुट होकर इस अध्यादेश के मुद्दे पर हमें समर्थन दिया है।”

संजय सिंह: दिल्ली की 2 करोड़ जनता का अधिकार छीना गया

आप नेता संजय सिंह ने कहा की  ये कोई सामान्य मुद्दा नहीं है और इसमें दिल्ली की 2 करोड़ जनता का अधिकार छीना गया है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को पलटा गया है। चर्चा के बाद सार्थक परिणाम 23 जून की बैठक में निकलकर आएंगे।

कांग्रेस के समर्थन को लेकर संजय सिंह ने दिलायी याद

वहीं कांग्रेस के समर्थन को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने याद दिलाते हुए कहा कि अरुणाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार गिर गई तो हमने साथ दिया। बाकी जगहों पर भी जब कांग्रेस की सरकार गिराई गयी तो हमने साथ दिया। जब भी कोई राष्ट्रीय मुद्दा होता है या अंतरराष्ट्रीय मुद्दा होता है तो उसमें व्यापक सोच रखनी होती है। जब तीनों काले क़ानून आए तो हमने सबका साथ दिया। यहां तक कि जब राष्ट्रपति के चुनाव में कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट उतारा तो हमने कांग्रेस को समर्थन दिया। अब जब देश के लोकतंत्र और संघीय ढांचे को बचाने की ज़रूरत है तो सभी को साथ देने की ज़रूरत है।” 

मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक पर क्या बोले संजय सिंह

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिस पर संजय सिंह ने तंज कसा है। मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने पर उन्होंने कहा कि “बहुत देर कर दी हुजूर आतेआते। मणिपुर जल गया बर्बाद हो गया और गृह मंत्री अब जाग रहे है। गृह मंत्री को पूरे देश में घूमने की फुरसत है…”

उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश छोड़कर विदेश घूमने गए हैं। सर्वदलीय बैठक में हम शामिल होंगे या नहीं यह तो खैर पार्टी तय करेगी, लेकिन मणिपुर की हिंसा के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी ज़िम्मेदार है।

ये भी पढ़ें…     

Delhi News: दिल्ली के मंडावली में मंदिर की रेलिंग हटाने पर बवाल, प्रशासन की कार्यवाही पर हिंदू संगठन के लोगों को फूटा गुस्सा
PM Modi US visit: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिए तोहफे, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।