Delhi News: दिल्ली के मंडावली में मंदिर की रेलिंग हटाने पर बवाल, प्रशासन की कार्यवाही पर हिंदू संगठन के लोगों का फूटा गुस्सा

Delhi News

Delhi News: 22 जून को पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में प्रशासन मंदिर की रेंलिंग को हटाने के लिए पहुंचा है। इधर जब प्रशासन की इस कार्यवाही की भनक हिंदू संगठनों के लोगों को लगी। तब भारी संख्या में मौके पर हिंदू संगठनों के लोगों ने पहुंचकर मंदिर की रेंलिग हटाने की कार्यवाही का विरोध किया। प्रशासन ने मौके की नजाकत को भांपते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की खबरे भी है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करते हुए ‘जय श्रीराम, जय हनुमान’ के नारे भी लगाए।

प्रशासन: मंदिर की रेंलिग अवैध है

उधर, प्रशासन का कहना था कि ये ग्रिल अवैध है। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंदिर प्रांगन से वो ग्रिल हटा दिया है। पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं पर सख्ती दिखाना शुरू किया तो महिलाएं लाठी और फावड़ा लेकर उनसे भिड़ गईं। हालांकि, अभी स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन पुलिस कार्रवाई से इलाके में तनाव है।

डीसीपी अमृता गुगुलोथ: ग्रिल को हटा दिया, कानून व्यवस्था सामान्य

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा कि “हमें PWD से सूचना मिली कि मंदिर के चारो तरफ लगी ग्रिल फूटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है। इसे हटाने के लिए हमसे सहायता मांगी गई, हमने सहायता दी है। ग्रिल को हटा दिया गया है। कानून व्यवस्था सामान्य है। ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है।”

 

PWD मंत्री आतिशी मरलेना: केंद्र सरकार और एलजी विनय सक्सेना पर लगाया आरोप

वहीं आप सरकार में PWD मंत्री आतिशी मरलेना ने केंद्र सरकार और एलजी विनय सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि “मंदिर की रेलिंग को तोड़ने का केंद्र सरकार के द्वारा दिया गया आदेश है और इस आदेश को एलजी द्वारा ही पालन करवाया जा रहा है।”

स्थानीय निवासी: 20 साल से भी पुराना मंदिर है यहां पर कुछ भी अवैध नहीं

घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि वह 25 साल ये यहां रह रहा है लेकिन कभी किसी ने मंदिर में अवैध निर्माण की बात नहीं की है। उन्होंने बताया कि ये मंदिर 20 साल से यहां हैं।

उसने आगे बताया कि “किसी ने प्रशासन से मंदिर में अवैध निर्माण की शिकायत कर दी थी। उन्हें दो दिन पहले इसकी जानकारी मिली। पुलिस कार्रवाई का स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। बुजुर्ग महिलाएं मंदिर के ग्रिल हटाने का विरोध कर रही थीं। हालांकि पुलिस की भारी तैनाती थी और उन्होंने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया।”

ये भी पढ़ें…

Baba Bagheswar: नोएडा में सजने जा रहा हैं बाबा का भव्य मंच, फिर भरेंगे हिन्दू राष्ट्र की हुंकार
Adipurush Controversy: सुनील लहरी ने रावण के हेयरकट की तुलना किससे की, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।