Loksabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा विपक्ष पर निशाना, बोले राजस्थान में चारों ओर खिल रहा है कमल, आएंगी 25 सीटें…..

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी की एकतरफा जीत होने जा रही है। राजस्‍थान की सभी 25 सीटों पर कमल खिलने वाला है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि “बीजेपी केवल चुनाव के समय में काम करने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि 365 दिन काम करने वाली पार्टी है।”

INDI गठबंधन की महारैली पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?

INDI गठबंधन की महारैली पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए ऐसे लोग जो कई तरह के घोटालों में फंसे हैं, पिछली बार भी एकत्रित हुए थे और एक बार फिर एकत्रित हुए। ऐसे लोगों ने अपने-आप को बचाने के लिए ये गठबंधन(INDIA गठबंधन) बनाया था। अब तो उसका कोई अस्तित्व भी नहीं बचा है। ऐसे लोग जो खुद या उनकी पार्टी के बड़े नेता बड़े घोटालों में फंसे हैं, अगर खुद ED और CBI के दुरुपयोग की बात कर रहे हैं तो इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ और नहीं हो सकता।”

 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा विपक्ष पर निशाना

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि “उस गठबंधन का कितना अस्तित्व अब बच गया है। इस गठबंधन का समूह जो अपने आप को भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाली कार्रवाई से बचाना चाह रहे हैं। सारे घोटालेबाज जिनके घोटाले का टोटल जोड़ेंगे तो कई लाख करोड़ रुपया आएगा। यह सब अपने आप को बचाने के लिए एक समूह में एकत्रित हुए हैं। यह ‘इंडिया’ गठबंधन टूटते-टूटते अब अस्तित्वविहीन हो गया है। जो विपक्ष के गठबंधन के संयोजक थे, वह खुद उनको छोड़कर एनडीए में आ गए हैं। एलायंस को उसके सदस्य भी सीरियस नहीं लेते हैं।”

 

दो चरणों में होगा राजस्थान चुनाव

राजस्थान के सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दो फेज के माध्यम से चुनाव कराए जाएंगे। राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग के दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को कराए जाएंगे। राजस्थान के पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। और वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। जिसमें पहले चरण की वोटिंग 19 का अप्रैल 2024 को होगी। और वहीं राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इस दौरान प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। और चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Arvind Kejriwal: शराब घोटाले में दिल्ली CM को राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा तिहाड़ में रहेंगे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।