Loksabha Election 2024: UP CM योगी ने हल्द्वानी में जनसभा को किया संबोधित, कहा-“मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के दर्शन”

Loksabha Election 2024

हल्द्वानी के MB काॅलेज में आज शनिवार (13 अप्रैल) को UP CM योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने जैसे ही मंच से लोगों का अभिवादन किया।  लोगों का जोश सीएम योगी के लिए देखते ही बनता था। लोकसभा सीट हल्द्वानी से भाजपा के उम्मीदवार अजय भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि आप सब अजय भट्ट की भारी मतों से विजय बनाए। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के दर्शन हो रहे है।” 

UP Cm योगी: धीमी ने इतिहास में अपनी नाम दर्ज करवाया

सीएम योगी ने उत्तराखंड के सीएम धामी के तारीफों के पूल बांधे और कहा कि धामी ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने राज्य में यूसीसी और नकल विरोधी कानून बना दिया जो कि एतिहासिक हैं।

सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “देश कि समस्या का नाम कांग्रेस है। आतंकवाद, नक्सलवाद,जातिवाद,भ्रष्टाचार आदि समस्या के मूल में कांग्रेस ही है।कांग्रेस पार्टी ही देन है ये सारी समस्या। मोदी के नेतृत्व में सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बचपन को याद करते हुए कहा कि पहले वो दूर-दूर जाकर पीने के लिए जल की व्यवस्था करते थे। आज हर नल में जल है और ये सब डबल इंजन की सरकार की वजह से ही संभव हो पाया है…  100 में से 90 घरों में नल से लोग पानी पी रहे है।”

सीएम योगी:कांग्रेस कोर्ट में कहती थी कि राम-कृष्ण है ही नहीं…

UP CM ने कहा कि राम मंदिर का विवाद कांग्रेस का ही खड़ा किया हुआ है। कांग्रेस के नेताओं ने ही कोर्ट में एफिडेविट जमा करते हुए कहा था कि “राम- कृष्ण के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया था। हम ने ही राम और कृष्ण की विरासत को स्वीकार किया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया। केदारनाथ, बद्रीनाथ को नई पहचान के साथ प्रस्तुत किया।”

सीएम योगी: पहले यूपी में होती थी बमबाजी और अब…

उन्होंने आगे कहा कि “पहले यूपी में बमबाजी होती थी और आज यूपी में हर जगह पर भोले के भक्त हर-हर बम-बम का उद्घोष करते हुए शान से कांवड़ यात्रा निकालते है। पहले माफिया ये सोचते थे कि यूपी में अपराध करेंगे और उत्तराखंड भाग जाएंगे। मैं उन्हें इस लायक छोड़ूंगा ही नहीं… कि वो देवभूमि को अपवित्र कर सकें।”

सीएम योगी: कांग्रेस करती थी तुष्टिकरण की राजनीति

योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “उनके समय में तुष्टिकरण की राजनीति होती थी, आराजकता का राज था। आज जो परिवर्तन देखने को मिल रहा है वो आपके वोट ने किया है।”

CM धामी ने जमकर की योगी की तारीफ

उत्तराखंड CM धामी ने योगी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि “उनके काम की धमक देश में ही नहीं विदेशों में भी धमक है। आज सभी लोग उन्हें बाबा बुलडोजर बाबा के नाम से जानने लगे हैं। पहले यूपी को लोग बीमारी राज्य के नाम से जानते थे और आज योगी की नेतृत्व की वजह से उत्तम प्रदेश बन गया है।”

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: Uttarakhand CM पुष्कर सिंह धामी बोले “हम UCC की बात कर रहे हैं वो मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रहे……..”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।