Loksabha Election 2024: Uttarakhand CM पुष्कर सिंह धामी बोले “हम UCC की बात कर रहे हैं वो मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रहे……..”

Loksabha Election 2024

Uttarakhand CM पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार (13 अप्रैल) को ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज नया भारत अपने भविष्य को लेकर सजग और संवेदनशील है। हम जहां उत्तराखण्ड में “समान नागरिक संहिता’’ लाकर सभी को समान अधिकार देने की बात कर रहे हैं वहीं कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में “मुस्लिम पर्सनल लॉ’’ की बात कर रही है।”

क्या बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, “हमने आपसे वादा किया था कि हम समान नागरिक संहिता लाएंगे। आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का विधेयक पारित कर दिया है। हम एक तरफ देश में समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही है।

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया पीएम मोदी का मंत्र

सीएम धामी ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र है “ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, “यही मोदी की गांरटी है। मेरा मानना है कि मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2019 तक का समय देश की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का समय था।”

सीएम पुष्कर सिंह: कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का कर रहे हैं काम

सीएम धामी ने आगे अपने भाषण में कहा कि “जातियों में बांटने वाली विपक्ष की स्लीपर सेल से जनता को अब सावधान रहना होगा। जहां पीएम मोदी जातियों को जोड़ने की बात कर रहे हैं, वहीं विपक्ष देश को तोड़ने पर आमादा कर रहा है। पीएम मोदी जी अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है।”

इस सरकार ने लिए अनेकों ऐतिहासिक फैसले

सीएम धामी ने कहा कि “pm मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में धारा 370 को हटाया गया। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण करा गया है। और देश में सीएए लागू करने का काम किया। इसके साथ साथ अनेकों ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार के सहयोग से जहां एक ओर हम हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों तक रेल पहुंचाने का पीएम मोदी का सपना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के साथ ही पूर्ण होने के कगार पर है।”

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: मुरादाबाद में UP CM योगी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- “आज माफिया या तो जेल में है या फिर…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।