Narendra Singh Daughter marriage: नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में शामिल हुए कई VVIP हस्तियां, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Narendra Singh Daughter marriage: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पुत्री निवेदिता ने कल मंगलवार को सीहोर जिले के धनकोट निवासी नीरज सिंह भाटी के साथ सात फेरे ले लिए है। वर-वधु को आशीर्वाद देने प्रदेश ही नहीं देशभर से राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां ग्वालियर पहुंचीं है। विवाह समारोह शहर के मेला ग्राउंड पर आयोजित किया गया है।  जहां शाम से शुरू हुआ VVIP मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

नीरज सिंह भाटी ईको टूरिज्म में डायरेक्टर हैं। वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बहुत करीबी माने जाते हैं। इंग्लैंड से हायर एजूकेशन पूरी करने के बाद वे सीहोर लौटकर बीजेपी से जुड़ गए थे। नीरज धनकोट से सरपंच भी रह चुके हैं उनके पिता अनूप सिंह भाटी कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं भाटी परिवार धनकोट रियासत का सबसे बड़ा ज़मीनदार परिवार है।

इस शादी में शिरकत करने केंद्र और मध्यप्रदेश ही नहीं अन्य राज्य सरकारों के कई मंत्री भी आए। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया।

आने वाले मेहमानों की लिस्ट

मेहमानों में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कर्नाटक के पूर्व सीएम बालवेराव गोसाढे शामिल रहे।

इनके अलावा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री प्रभुराम चौधरी, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पूर्व मंत्री माया सिंह, इमरती देवी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पंडोखर सरकार समेत कई जानी-मानी हस्तियां शादी में शामिल हुईं।

दिल्ली, आगरा और ग्वालियर के हलवाइयों ने बनाया राजशाही भोजन

शादी में ऑफिशियल तौर पर 50 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। इनके लिए आगरा-दिल्ली और ग्वालियर के कैटरर्स ने व्यवस्था संभाली कैटरर्स कृष्णा शिवहरे ने बताया कि भोजन तैयार करने के लिए 4 पंडाल लगाए गए थे। जिनमें अलग-अलग आइटम बनाए गए एक पंडाल में करीब 400 लोगों की टीम काम कर रही थी इस तरह डेढ़ हजार से ज्यादा कर्मचारी सिर्फ खाना बनाने में लगे रहे।

मेहमानों के लिए शहर के सभी बड़े होटल, लॉज, रेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस बुक किए गए थे। मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस, गांधी रोड स्थित गेस्ट हाउस भी बुक रहे।

ये होटल रहे रिजर्व, ये अधिकारी नियुक्त

– होटल राॅयल इन, नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर

– होटल सीता मैन्योर, नायब तहसीलदार सतेंद्र सिंह

– होटल प्रहलाद इन, नायब तहसीलदार धीरज सिंह

– होटल सेंट्रल पार्क, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी

– होटल शेल्टर, प्रभारी तहसीलदार विनीत गोयल

– होटल सेंटेला, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया

– होटल सिटी ग्रांड, नायब तहसीलदार कमल कोली

– होटल देवकी ग्रांड, नायब तहसीलदार डीडी शर्मा

– होटल आदित्याज, नायब तहसीलदार विश्राम सिंह

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Maharashtra: कोल्हापुर में हिंदू संगठनों का आपत्तिजनक स्टेटस लगाने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, एकनाथ शिंदे की शांति बहाली की अपील
Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता लेंगे राजनीति में एन्ट्री इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

By खबर इंडिया स्टाफ