Maharashtra Politics: सीएम शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता पर आज होगा फैसला, स्पीकर पर होगी सबकी निगाहें

Maharashtra Politics

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार यहां के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समूह के 16 विधायकों की अयोग्यता पर आज यानी 10 जनवरी बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर अपना अहम फैसला करेंगे। मामले पर बीते मंगलवार को जानकारी मिली थी कि नार्वेकर ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, शिवसेना के दोनों गुटों के विधायकों की सुनवाई पूरी कर ली है और अपने फैसले की तैयारी कर ली है।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज बुधवार का दिन बेहद अहम होने वाला है। महाराष्ट्र सरकार के 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आना है। इन विधायकों में मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं। अगर एकनाथ शिंदे अयोग्य करार दिए जाते हैं तो उनका सीएम पद चला जाएगा। राहुल नार्वेकर आज शाम चार बजे के करीब शिवसेना विधायकों की अयोग्यता वाले मामले पर फैसला सुनाएंगे।

क्या होगा ठाकरे पर असर?

 

Maharashtra Politics: अगर एकनाथ शिंदे अयोग्य करार दिए गए तो ठाकरे ग्रुप की एक बार फिर से ताकत बढ़ सकती है। अगर शिंदे योग्य हो गए तो ठाकरे ग्रुप के और भी विधायक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ सकते हैं। एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर के मुख्यमंत्री पद हासिल किया, अगर वह योग्य हैं तो उनका नेतृत्व बढ़ेगा। अयोग्य ठहराए जाने पर करियर संकट में आ सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर: यह निर्णय कानून में जो प्रावधान है, सर्वोच्च न्यायालय ने…

Maharashtra Politics: शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने कहा, “अपात्रता की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है… आज उस पर फैसला सुनाया जाएगा। यह निर्णय कानून में जो प्रावधान है, सर्वोच्च न्यायालय ने जो सिद्धांत स्थापित किए हैं उनके आधार पर ही लिया जाएगा…”

क्या बोले डिप्टी CM फडणवीस?

Maharashtra Politics: फडणवीस का यह बयान ऐसे समय आया है “जब विधानसभा अध्यक्ष बुधवार को सीएम शिंदे और शिवसेना के अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता पर फैसला सुनाने वाले हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने बीते मंगलवार (9 जनवरी) को कहा है कि, अब स्पीकर महोदय का चाहे जो भी फैसला हो, सरकार हमारी ही रहेगी। हमारा अलायंस कानूनी रूप से पूरी तरह वैध है और हमें उम्मीद है कि स्पीकर का फैसला भी हमारे पक्ष में ही आएगा।”

शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत: वे हमारे हिसाब से एक अपराधी हैं….

शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “हमारा कहना है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री गैरकानूनी तरीके से सत्ता में बैठे हैं। वे हमारे हिसाब से एक अपराधी हैं…. आज फैसला है और देश के प्रधानमंत्री 12 जनवरी को महाराष्ट्र आ रहे हैं इसका मतलब क्या है? अगर आपको पता है कि आज फैसला आने वाला है, संविधान कहता है कि ये सरकार गैरकानूनी है, संविधान के हिसाब से फैसला हो तो सरकार गैरकानूनी हो सकती है और सरकार बर्खास्त हो सकती है फिर भी पीएम यहां आ रहे हैं इसका मतलब पीएम को फैसले के बारे में जानकारी है।”

Maharashtra Politics: कौन हैं वो 16 विधायक?

Maharashtra Politics: दरअसल, जिन 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आना है, उनमें एकनाथ शिंदे, महेश शिंदे, अब्दुल सत्तार, गोगावाले, संजय शिरसातो, यामिनी जाधव, अनिल बाबरी, तानाजी सावंत, लता सोनवणे, प्रकाश सर्वे, बालाजी किनीकारो, संदीपन भुमरे, बालाजी कल्याणकारी, रमेश बोनारे, चिमनराव पाटिल, संजय रायमुनकरी शामिल हैं।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

Ram Mandir Pran Pratishtha: सपा विधायक ने विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर लगाई गुहार ,बोले सभी विधायकों को मिले न्योता
MS Dhoni Case: महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई धोखाधड़ी में मिहिर के खिलाफ तमिलनाडु में हुआ केस दर्ज पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।