Modi in Parliament: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला, कहा-“2004 से 2014 तक घोटाला का दशक”

Modi In Parliament
Modi in Parliament: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि “मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार धन्यवाद के साथ उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूं।

Modi in Parliament: पीएम मोदी- 2004 से 2014 तक घोटाला का दशक

मोदी ने आगे कहा कि “2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का दशक रहा। UPA के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा। हर नागरिक असुरक्षित था। चारों तरफ ये सूचना रहती थी किसी अनाजानी चीज को हाथ मत लगाना। 10 साल में कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक देश हिंसा का शिकार था।”

पीएम मोदी: अगर कुछ अच्छा होता है तो …

पीएम मोदी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये निराशा ऐसे नहीं आई, इस निराशा के पीछे कारण है, एक तो जनता का बार-बार हुकुम…2004 से 2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई, इस पर निराशा नहीं होगी तो क्या होगी। 10 साल में महंगाई डबल डिजिट रही इसलिए अगर कुछ अच्छा होता है तो निराशा और उभर कर आती है।”

पीएम मोदी: भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Modi in Parliament: पीएम ने कहा कि “कई देश युद्ध के कारण अस्थिरता से पीड़ित हैं। हमारे पड़ोसी सहित कई अन्य लोग मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और खाद्य सुरक्षा की कमी का सामना कर रहे हैं। मुश्किल समय के बीच भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।”

प्रधानमंत्री मोदी: लगभग तीन दशकों तक भारत में राजनीतिक अस्थिरता

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “लगभग तीन दशकों तक भारत में राजनीतिक अस्थिरता रही। आज हमारे पास एक स्थिर और निर्णायक सरकार है। निर्णायक सरकार हमेशा देश के हित में निर्णय लेने का साहस रखती है…पिछले 9 साल में 90,000 स्टार्टअप सामने आए हैं। स्टार्टअप्स में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।”

पीएम मोदी: चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली…

मोदी ने किसी का नाम लिए बिना ही कहा कि “इन्होंने (विपक्ष ने) 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए। चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, चुनाव आयोग को गाली..कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली… सेना पर आरोप ही लगाए है”…
पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “भारत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है। दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देखती है। निराशा में डूबे कुछ लोग इस देश के विकास को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। वे लोगों की उपलब्धियों को देखने में विफल रहते हैं।”
मोदी यहां ही नहीं रूके उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि “कुछ लोगों को यहां हार्वर्ड स्टडी का क्रेज है। कोरोना काल में कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी। बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत अच्छी स्टडी हुई है, उसका शिर्षक था ‘द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडिया कांग्रेस पार्टी’।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।