Monu Manesar : मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, नासिर, जुनैद मर्डर केस में था वांछित

Manu Maneshhwar Arrest

Monu Manesar: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया गया था। मोनू मानेसर के वकील सोमदत्त शर्मा ने बताया कि मोनू मानेसर को नूंह कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजने का आदेश दिया गया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने जुनैद वाले मामले में एप्लीकेशन लगाई और कोर्ट ने उसे राजस्थान पुलिस को सौप दिया।मोनू मानेसर अब राजस्थान पुलिस की कस्टडी में है।

Monu Manesar: बता दें कि नासिर, जुनैद मर्डर केस में मोनू मानेसर वांछित था। मोनू मानेसर का संबंध गौरक्षक दल से है। उसने कई गौ तस्करों से लोहा लेते हुए कई गौ माता को उनके चंगुल से छुड़ाया था। फिलहाल, पता चला है कि सेक्टर-1 से मानू मानेसर से हिरासत में लिया गया है।

Monu Manesar: एसपी मृदुल कछावा-हरियाणा पुलिस आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी…

Monu Manesar: मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, नासिर, जुनैद मर्डर केस में था वांछितमानेसर की गिरफ्तारी पर भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने कहा कि ”हमें जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है, जो नासिर और जुनैद (लिंचिंग) मामले में वांछित है। हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं। जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, (हमारी) जिला पुलिस उनकी प्रक्रिया शुरू कर देगी।”

 मोनू मानेसर से पहले रिंकू सैनी को किया था गिरफ्तार

Monu Manesar: उस वक्त राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया था कि “गत 15 फरवरी को भरतपुर के जुनैद और नासिर के अपहरण की शिकायत गोपालगढ़ थाने में दर्ज हुई थी। 16 फरवरी को सूचना मिली कि दोनों लोगों की गाड़ी हरियाणा के भिवानी स्थित लोहारू में जली हुई मिली है।कार की तलाशी पर दो नर कंकाल भी मिले थे। जांच में सामने आया कि हरियाणा से 2 टीमें भरतपुर आई थी और यहां से नासिर और जुनैद को उठाकर ले गए थे। इन दोनों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में रिंकू सैनी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था।”

कौन है मानू मानेसर?

Monu Manesar: राजस्थान के 2 मुस्लिम युवक जुनैद-नासिर को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाने के केस में हरियाणा का गौ रक्षक मोनू मानेसर का नाम वांछित था। ऐसे में सब यह जानना चाहते हैं कि मोनू मानेसर कौन है, जिसका खुफिया नेटवर्क इतना मजबूत है कि गौ तस्करी की खबर पुलिस से पहले उसके पास होती है। कैसे वह 8 साल के अंदर एक साधारण लड़के से हरियाणा में बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख तक की कुर्सी पर पहुंच गया। राजनितिक गलियारों में अच्छी पैठ के बलबूते वो जल्द ही हरियाणा में गौ रक्षक दल का प्रमुख बन गया।

ये भी पढ़ें…

POK: केंद्रीय मंत्री वी.के सिंह का बड़ा बयान, सब्र कीजिए POK खुद भारत में आकार मिल जायेगा
Asia Cup 2023: श्रीलंका को हरा कर फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी टीम इंडिया, कैसा रहेगा मौसम का हाल पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।