Asia Cup 2023: श्रीलंका को हरा कर फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी टीम इंडिया, कैसा रहेगा मौसम का हाल पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान से मिली 228 रन से जीत के बाद अब भारत के सामने श्रीलंका की चुनौती है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीम आज आमने-सामने होगी। टीम इंडिया ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हरा तो दिया लेकिन भारत के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है पाकिस्तान को हराने के 16 घंटे में रोहित शर्मा की पलटन को बिना रेस्ट किए फिर से मैदान में उतरना होगा।

Asia Cup 2023: सुपर-4 में दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है। एशिया कप 2023 के सुपर-4 में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं आज जीतने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में जगह बना लेगी हालांकि इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा।

Asia Cup 2023: भारतीय टीम मैनेजमेंट को श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 चुनते वक्त कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। वैसे, भारत के लिए एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से ये मैच अहम है। अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो फिर फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी हालांकि, टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाले कुछ खिलाड़ियों को आराम देना पड़ेगा खासतौर पर केएल राहुल को राहुल चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में लौटे हैं।

हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया

Asia Cup 2023: साल 2022 एशिया कप में श्रीलंका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया था मैच का नतीजा आखिरी गेंद में निकला था इसी के साथ टीम इंडिया का एशिया कप का सफर भी खत्म हो गया था ऐसे में टीम इंडिया हिसाब बराबर करना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

Asia Cup 2023: कोलंबो की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने यहां बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था टर्न और बाउंस की वजह से इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है टॉस जीतने के बाद टीम को गेंदबाजी चुनने का विकल्प फायदेमंद साबित हो सकता है।

Asia Cup 2023: कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Asia Cup 2023: एक्यूवेदर के मुताबिक कोलंबो में 12 सितंबर को दिन में बारिश की 84 प्रतिशत संभावना है। इसके साथ ही घने बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं आंधी तूफान की संभावना 34 प्रतिशत है। दिन में धूप निकलने के चांस बहुत ही कम है। वहीं, रात में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है और आंधी तूफान की संभावना 33 प्रतिशत है। ऐसे में फिलहाल यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि इस मुकाबले पर भी संकट के बादल मंडराते रहेंगे।

लगातार तीन दिन खेलेगी टीम इंडिया

Asia Cup 2023: आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण 10 सितंबर रविवार को समाप्त नहीं हो पाया था। इसके बाद यह मुकाबला 11 सितंबर सोमवार को रिजर्व डे के लिए गया। इस दिन भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। उसके बाद अब टीम इंडिया को लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी मैदान पर उतरना होगा। 12 सितंबर को टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीतती है तो उसके लगभग फाइनल में पहुंचने का टिकट पक्का हो जाएगा।

हेड टू हेड में भारत क पलड़ा भारी, जीते हैं 96 मैच

Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच 165 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 96 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं एक मैच टाई रहा था वहीं, 11 के नतीजे नहीं आए हैं।

संभावित प्लेइंग-11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Ind Vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को सुपर 4 मुकाबले में चटाई धूल, कोहली-राहुल का विस्फोट तो कुलदीप का कहर
Shubhman Gill: वर्ल्ड कप जिताना मेरे जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य, शानदार फार्म में शुभमन गिल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।