MP News: मुरैना के इस्लामपुरा में दो समुदायों के बीच झड़प, खूब चली गोलियां और पत्थर भारी पुलिसबल तैनात

MP News

MP News: गत  गुरूवार को (9 फरवरी) मध्य प्रदेश के मुरैना के इस्लामपुरा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी। टकराव इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय के बीच खूब पत्थर-गोलियां चली। तनाव को देखते हुए मौके पर प्रशासन ने भारी पुलिसबल तैनात कर दिया।

आपको बता दें कि तनाव इतना बढ़ गया कि करीब आधे घंटे तक दोनो समुदायों के बीच ईट-पत्थर से लेकर बात गोली तक पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तनाव को बढाने वाले दोनों समुदायों के लोगों को हिरासत में ले लिया। अब उनकी जांच की जा रही है कि वो इस झगड़े के लिए कितना जिम्मेदार है?

गौरतलब है कि शुक्रवार को मुरैना सिटी कोतवाली क्षेत्र के इस्लामपुरा में सुबह अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक को लोगों ने मिलकर मारा था। जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच बात पत्थर और गोलियों तक पहुंच गई।

MP News: गलियों पत्थर और ईंटों का लगा अंबार

ताजा अपडेट के मुताबिक घरों की छतों से महिलापुरुषों ने फायरिंग कर रहे लोगों पर जमकर पथराव किया। फायरिंग और पथराव का क्रम काफी देर तक चला। हिंसक घटना की वजह से गली में बड़ेबड़े पत्थर, ईंट और जहांतहां कारतूस बिखरे पड़ें हैं। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी अतुल सिंह, कोतवाली, स्टेशन रोड व सिविल लाइन थाने की टीमों को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को स्थानीय लोगों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं, जिनमें पथराव व फायरिंग करते हुए हिंसक भीड़ दिख रही है।

MP News: मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि “गुरुवार की रात को एक पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की थी। इसमें आपराधिक प्रकरण दर्ज है। शुक्रवार की दोपहर में दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की है। फिर दोनों ही पक्ष ने एकदूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। अभी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की है। उस मामले में भी एफआईआर कर रहे हैं। साथ ही गोली चलने की भी सूचना है।”

ये भी पढ़ें…

Bulandshahar News: तांत्रिक ने ड़ेढ़ वर्ष के बच्चे को पटका, दांत तोड़े और मार डाला
Cow Hug Day: केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने का फैसला लिया वापस

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।