International News: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने की पहल करें मोदी, अमेरिका ने कहा-हम करेंगे स्वागत

पीएम मोदी व रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन

International News: 24 फरवरी 2022 से रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोशिश करने की बात कही है। कहा, कि पीएम मोदी रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मना सकते हैं। अमेरिका का मानना है, कि पीएम मोदी यूक्रेन और रूस के बीच की शत्रुता को समाप्त कर सकते हैं। आपको बता दें, कि अमेरिका दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के हर संभव प्रयास कर रहा है। जिसको निगाहें अब भारत पर टिकी हुई हैं।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में युद्ध को लेकर सवाल पूछा गया था, कि क्या अभी भी पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर इस युद्ध को बंद करवा सकते हैं। इसके जवाब में किर्बी ने यह बात कही।

किर्बी ने कहा मुझे लगता है, कि पुतिन अभी भी युद्ध को रोक सकते हैं। इसके लिए पीएम मोदी जो भी कोशिश करना चाहते हैं, वो उन्हें करना चाहिए। अमेरिका ऐसी किसी भी पहल का स्वागत करेगा, जिससे युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो सके और दोनों देशों की दुश्मनी खत्म हो जाए।

यह युद्ध का युग नहीं है– मोदी

जॉन किर्बी ने पीएम मोदी के बयान का जिक्र भी किया। दरअसल, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान कहा था, कि यह युद्ध का युग नहीं है। किर्बी ने कहा कि मोदी का बयान सिद्धांतों वाला बयान था। उनका मानना ​​​​है, कि वो सही हैं और अमेरिका ने उनके बयान का स्वागत किया था और यूरोप ने भी इसे सकारात्मक तरीके से स्वीकार किया था।

जॉन किर्बी ने कहा, कि पुतिन को पीएम मोदी मना सकते हैं। अमेरिका उस हर प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे यूक्रेन और रूस के बीच की शत्रुता का अंत हो। मुझे लगता है, कि पुतिन के पास युद्ध को रोकने के लिए अब भी समय है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता किर्बी ने कहा, कि हमें लगता है कि युद्ध आज खत्म हो सकता है.. आज खत्म होना चाहिए। यह बयान महत्व रखता है, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के एक दिन बाद आया है.।

International News: उन्होंने आगे कहा, यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार व्लादिमीर पुतिन हैं और वह इसे अभी रोक सकते हैं लेकिन वह इसके बजाय, मिसाइलों की बरसात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Budget: 6 मिनट तक 1 साल पुराना बजट पढ़ते रहे गहलोत, सदस्य ठोकते रहे ताली, सदन में सीएम ने मांगी माफी

Parliament News: संसद में पीएम मोदी को 90 का कश्मीर आया याद, फिर खूब बजी तालियां

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।