Nikita Yadav Hatyakand: शादी से इंकार करने पर साहिल ने निकिता को उतारा मौत के घाट, श्रद्धा की तरह फ्रिज में रखा शव

Nikita Yadav Hatyakand

Nikita Yadav Hatyakand: लव सेक्स और धोखा पर आपने कई फिल्में देखी होगी साहब कहते भी है कि फिल्में समाज का आईना होती है। मोहब्बत में एक लड़की ने पहले अपनी प्रेमी के लिए समाज से और अपने घर से लड़ गई। उस प्रेमी को जी-जान से लव (प्यार) किया। उसके बदले में प्रेमी ने दिया घोखा… आपको बता दें कि पहले 4 साल तक लिविंग में रहकर खूब अय्याशी काटी और निकिता को सुनहरे सपने भी दिखाए लेकिन, जब बात आयी शादी की तो साहिल गहलोत ने निकिता को उतार दिया मौत के घाट।

Nikita Yadav Hatyakand: निकिता का कसूर केवल इतना था कि वो साहिल के साथ घर बसाना चाहती थी। जब निकिता को पता चला कि साहिल के घर वालों ने उसकी शादी किसी और के साथ फिक्स कर दी तो उसने साहिल पर शादी करने का दबाव बनाया। साहिल को उसका ये सब करना इतना नागवार गुजरा कि साहुल ने उसका मर्डर करने का प्लान ही बना डाला।

ये सब हुआ देश की राजधानी दिल्ली में 9 फरवरी की रात को जब साहिल ने निकिता को श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर ही उसको मौत के घाट उतार दिया। उसके (निकिता) शव को फ्रीज में रख दिया। आरोपी साहिल की क्रूर सोच का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसने हत्या के दिन निकिता के शव को ढाबे के फ्रिज में रखने के बाद दूसरी लड़की से शादी भी की

Nikita Yadav Hatyakand: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्ता सूचना मिलने के बाद ही निकिता हत्याकांड का खुलासा हो सका। जब क्राइम ब्रांच की टीम ने साहिल के ढाबे पर दबिश डाली, तब वहां मौजूद  24 साल के आरोपी साहिल गहलोत से सख्ती से पूछताछ गई तो उसने सारे हत्याकांड का खुलासा परत दर परत पुलिस के सामने कर दिया। उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि आरोपी साहिल गहलोत मितराउं गांव का रहने वाला है और वहीं मृतक लड़की की पहचान झज्जर की निक्की यानी निकिता यादव के रूप में हुई है।इस मामले में स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव ने बताया कि “आरोपी ने 9 से 10 फरवरी की रात अपनी कार में मोबाइल डेटा केबल की मदद से निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने निक्की की हत्या आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास की और हत्या को अंजाम देने के बाद,  शव को मितराउं गांव में अपने ढाबे पर रखे फ्रीज में छिपा दिया।”

पहली बार दोनों की मुलाकात साल 2018 में हुई थी

बता दें कि पहली बार साल 2018 में उत्तम नगर इलाके के करियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में एसएससी की तैयारी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। वहीं, निक्की यादव आकश इंस्टीट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दोनों एक ही बस से आतेजाते थे। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और उसके बाद कब दोस्ती प्यार में बदल गई ये उनको भी न पता चला। इश्क में इतना बढ़ गए को साथ में लिविन में रहना शुरू कर दिया। और ये इश्क चार सात तक चला लेकिन इस प्यार को आरोपी साहित की ही नजर लग गई। अक दिन ऐसा भी आयी जब खुद साहिल ने ही निकिता की केवल से गला छोट कर हत्या कर दी।   

Nikita Yadav Hatyakand: निकिता के गांव में होगा अंतिम संस्कार 

गौरतलब है कि मृतक निकिता यादव झज्जर के खेड़ी गांव की रहने वाली थी। उसका अंतिम संस्कार झज्जर के खेड़ी गांव में किया जाएगा। मृतका के परिजनों ने आरोपी को सजा ए मौत देने की मांग की है। 

ये भी पढ़ें…

Agniveer: सेना में जाने का सपना चकनाचूर होने पर युवा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से दोस्तों को रुलाया
Kanpur News: प्रशासन की एक गलती ने झुका दिया योगी के बुलडोजर का सिर
Jharkhand News: पलामू में महाशिवरात्रि की तैयारियों मे जुटे शिव भक्तों पर मस्जिद से हमला, कई लोग घायल जगह-जगह आगजनी से इलाके में तनाव

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।