Odisha Train Accident: ममता बनर्जी रेल हादसे पर बोली-“आपने पुलवामा तो देखा है न”

Odisa Train Accident

Odisha Train Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर राजनीति करना शुरू कर दिया है। अब उन्होंने रेल हादसे को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए है। बनर्जी ने पुलवामा का जिक्र करते हुए कहा कि “आपने पुलवामा तो देखा है न…”

उन्होंने आगे कहा कि हादसे को दबाने की कोशिश की जा रही है। ममता बनर्जी ने बुधवार (7 जून) को कहा कि इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, इसे दबाया न जाए। सवाल ये उठता है कि क्यों हुआ रेल हादसा ? आपने पुलवामा देखा था न, क्या कहा था वहां के राज्यपाल ने, इसलिए सच सामने आना चाहिए।

Odisha Train Accident: ममता बनर्जी ने कहा हम देते थे 15 लाख 

Odisha Train Accident: ममता ने कहा कि “इतनी बड़ी घटना को छुपाने की कोशिश हो रही है। सीबीआई क्या करेगी? क्रिमनल केस हो तो सीबीआई काम करती है। मैं रेल मंत्री थी तो 15 लाख रुपये देते थे, पैसे दया में नहीं दे रहे। जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिले।”

Odisha Train Accident: सच छिपाने के लिए छापे मारे

 

उन्होंने आगे कहा कि “रेल हादसे की जांच न करके सीबीआई की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गई है, नगर उन्नय विभाग में घुस गई है. यह सब करके आप सच दबा नहीं सकते हैं. सीबीआई कहांकहां घुस रही है, बस टॉयलेट में घुसना बाकी है और साथ ही कहा कि एक्सीडेंट का सच छिपाने के लिए आज नगर निगमों पर छापे मारे जा रहे है।” 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को रेल हादसे में मृत 86 लोगों के परिवार के सदस्यों को पांचपांच लाख रुपये राहत राशि बांटी और होमगार्ड की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के 40-50 लोग अब भी मिसिंग हैं।

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि दोनों (सीबीआई और रेलवे सुरक्षा आयोग) टीमें अलगअलग स्थानों पर काम कर रही हैं और मामले की निष्पक्ष जांच कर रही हैं।

आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर में भीषण सड़क हादसे में तीन ट्रेन आपस में टकरा गई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता से चेन्‍नई के लिए जा रही थी वहीं, बेंगलुरू-हावड़ा सुपर फास्‍ट ट्रेन और एक मालगाड़ी  के बीच में हादसा हो गया था। जिसमें 280 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 900 लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें

Odisa train Accident: बालासोर में भयानक रेल हादसा 3 ट्रेनों में टक्कर 280 यात्रियों की मौत, 900 से अधिक घायल
Russia-Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन का कखोवका बांध तबाह, यूक्रेन में मची तबाही पर US की नजर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।