WTC Final 2023: ईशान किशन की शुभमन गिल कर रहे है बैट से पिटाई, दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई

WTC Final 2023:  मैच का फाइनल मुकाबला आज यानी 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में खेला जा रहा है आज से शुरू हो गया है। मुकाबले में दोनों टीमें जीतने के लिए अपना 100 प्रतिशत दे रही हैं। हालांकि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद से अब फैंस भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

गिल की पिटाई करते हुए नजर आ रहे है ईशान किशन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला आज से शुरू हो गया है,  जो 11 जून तक खेला जाएगा। टीम इंडिया WTC का फाइनल मुकाबला दूसरी बार खेल रही है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार WTC का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन फोन से फ़ोटोशूट करते हुए स्टाफ के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे है

वही वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे आपस में बात कर रहे हैं। दूसरी ओर युवा विकेटकीपर ईशान किशन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मजाक-मस्ती करते दिखाई दे रहे है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में शुभमन गिल की बैट से पिटाई करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को बीते 6 जून को ICC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।

जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-दूसरे से मजाक-मस्ती कर रहे हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है। इस दौरान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी और विराट कोहली ने एडिडास के द्वारा स्पॉन्सर किए गए जर्सी में भारतीय टीम के खिलाड़ी फोटोशूट भी करवा रहे हैं इस वीडियो को फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

3 बजे से शुरू हो गया है महामुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला आज शाम 3 बजे से शुरू हो गया और ये मुकाबला 11 जून तक चलेगा। वहीं अगर इस मुकाबले में बारिश या किसी भी वजह से कोई रूकावटें आती हैं तो इसके लिए ICC ने 12 जून को रिजर्व डे रखा है। यानी अगर WTC फाइनल के मुकाबले में किसी दिन किसी भी बांधा के वजह से मैच नहीं हो पाता है और ऐसे में मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाता है तो ICC के द्वारा रखे गए। रिजर्व डे के दिन मैच का परिणाम निकाला जाएगा।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Aligarh: कट्टरपंथी कभी मूर्तियां तोड़ते हैं तो कभी नहीं मनाने देते होली, 90% आबादी के भय से पीड़ित हिंदू नहीं करते पुलिस को शिकायत
Russia-Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन का कखोवका बांध तबाह, यूक्रेन में मची तबाही पर US की नजर

By खबर इंडिया स्टाफ