Russia-Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन का कखोवका बांध तबाह, यूक्रेन में मची तबाही पर US की नजर

Russia- Ukraine War: पिछले एक साल से ज्यादा समय से लगातार चल रहा रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म होने के बजाय और घातक होता जा रहा है. हाल ही में कखोवका हाइड्रो पावर प्लांट का बांध टूटने की वजह से यूक्रेन के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. वहीं अब दोनों ही देश एक-दूसरे को इस आपदा के लिए जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इसके टूटने से युद्ध क्षेत्र में पानी भर गया है.

वहीं अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बांध के टूटने पर कहा कि हम इस घटना के प्रभाव की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, जिसके कारण यूक्रेन में बड़े पैमाने पर बाढ़ आई  और हजारों यूक्रेनी लोगों को निकाला गया है. जॉन ने कहा कि हम जानते हैं कि इस विनाश से कई मौत सहित लोग हताहत हुए हैं. हालांकि यूक्रेन में इस बांध के टूटने के पीछे कौन था, यह कहने के लिए अभी भी कोई ठोस सबूत नहीं है.

यूक्रेन ने कहा कि मंगलवार को रूसी सेना द्वारा बांध को “उड़ा” दिया गया था, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के दक्षिण कमान ने कहा कि “विनाश का पैमाना, पानी की गति और मात्रा, और बाढ़ के संभावित क्षेत्रों को स्पष्ट किया जा रहा है।”

यूक्रेनी अधिकारियों ने खेरसॉन क्षेत्र में संभावित विनाशकारी बाढ़ की चेतावनी दी और कहा कि अब तक लगभग 1,300 लोगों को निकाला गया है। किर्बी ने कहा कि एक विस्फोट के बाद बांध टूटने की जानकारी मिली है. हालांकि, वह इस बात पर जोर देते रहे कि अपराधी की पहचान करने से पहले वाशिंगटन अभी भी घटना की जानकारी निकल रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है. हम अभी भी जानकारी इकट्ठा करने और यूक्रेनियन से बात करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या बांध पर हमला करना युद्ध अपराध होगा, किर्बी ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि युद्ध के कानूनों में नागरिक बुनियादी ढांचे को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाती है. राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि नोवा कखोवका में बांध के नष्ट होने के बाद 80 कस्बों और गांवों में बाढ़ आ सकती है, जिसके लिए उन्होंने रूस को दोषी ठहराया। निप्रो नदी में पानी बढ़ रहा है, और कहा जाता है कि खेरसॉन शहर के लिए विनाशकारी बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि यह निश्चित नहीं था कि यूक्रेन में फटे बांध के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, लेकिन कीव और मास्को आपदा के लिए एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे है।

रूस या यूक्रेन, किसने किया हमला?

बांध पर हमला किसने किया, ये स्पष्ट नहीं है. बांध वाला इलाका फिलहाल रूस के कब्जे में है. रूसी सेना ने यूक्रेनी हमले में इसके तबाह होने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने इसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहराते हुए परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Narendra Singh Daughter marriage: नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में शामिल हुए कई VVIP हस्तियां, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Maharashtra: कोल्हापुर में हिंदू संगठनों का आपत्तिजनक स्टेटस लगाने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, एकनाथ शिंदे की शांति बहाली की अपील

By खबर इंडिया स्टाफ