Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का फिर गरजा भाला, ज्यूरिख डायमंड लीग में जीता रजत पदक

नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra: विश्व चैंपियन और जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा को गुरुवार को ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 85.71 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह पहली बार है जब 25 वर्षीय खिलाड़ी इस सीज़न में किसी प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आया है। बता दें कि विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज बस कुछ सेंटीमीटर से स्वर्ण पदक चूक गए।

वहीं विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया। ज्यूरिख डायमंड लीग के लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के मुरली श्रीशंकर पांचवें स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर करीबी मुकाबले में 85.04 के साथ तीसरे स्थान पर रहे है।

ज्यूरिख में दूसरे भारतीय, लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर 7.99 मीटर की बेस्ट जंप के साथ पांचवें स्थान पर रहे श्रीशंकर चार स्पर्धाओं के बाद 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और स्विट्जरलैंड के साइमन एहैमर (23 अंक) और विश्व चैंपियन माल्टियाडिस टेंटोग्लू (29 अंक) से पीछे हैं टेंटोग्लू  ने ज्यूरिख में 8.20 मीटर के साथ जीत हासिल की, जबकि जमैका के ताजय गेल दूसरे (8.07 मीटर) रहे।

नीरज के हुए फाउल 

Neeraj Chopra: पिछले दिनों विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम करने के चार दिन बाद ही नीरज पर इस चैंपियनशिप में परफॉर्म करने की चुनौती खड़ी हुई थी। इस सत्र में यह उनका पहला रजत है, इसके पहले उन्होंने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 6 प्रयासों में से 3 को फाउल कर दिया। अपने पहले प्रयास में नीरज ने 80.79 मीटर का थ्रो किया और वह दूसरे स्थान पर रहे।

दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा का थ्रो फाउल हो गया और जर्मनी के जूलियन वेबर, चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच और फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर उनसे आगे निकल गए। नीरज का तीसरा प्रयास भी फाउल रहा। लेकिन चौथे प्रयास में उन्होंने 85.22 मीटर का थ्रो किया। अपने इस प्रयास के बाद वह पांचवे से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पांचवा राउंड फिर नीरज के लिए निराशाजनक रहा और वो फाउल कर बैठे। अपने छठे प्रयास में उन्होंने 85.71 मीटर का थ्रो किया लेकिन वादलेच पहले नंबर पर ही काबिज रहे।

2022 में गोल्ड जीते थे। नीरज सिल्वर मेडल के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘स्वस्थ रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए मैंने बहुत जोर नहीं लगाया, मैं कुछ ही सेंटीमीटर से रह गया और यह मैं जानता हूं। हमें खेल में परिणाम को स्वीकार करना ही होगा। बता दें कि 2022 में ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था और भारत को पहली बार इस प्रतियोगिता के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाया था। हालांकि, इस बार वह अपने खिताब को बरकरार नहीं रख सके।

बता दें कि ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके। नीरज चोपड़ा ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर फिर से गोल्ड हासिल किया है। वह अगले ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं और उनका पूरा ध्यान ओलंपिक में भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Rinku Singh: रिंकू सिंह के बल्ले से एक बार फिर लगी सिक्स की लड़ी, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
Aditya L1 Mission: इसरो की तैयारी पूरी आदित्य-L1 मिशन, 2 सितंबर सुबह 11.50 पर होगा लांच

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।