Pakistan: शहबाज शरीफ, राजा रियाज की सहमति के बाद अनवर उल हक होंगे पाकिस्तान के 8 वें कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Pakistan

Pakistan: शनिवार (12 अगस्त) को अनवर उल हक होंगे पाकिस्तान के 8वें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बड़ी जद्दोजहद के बीच चुना गया। आपको बता दें कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री को चुनने के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच कई घंटों तक मंथन हुआ जिसके बाद अनवरउलहक के नाम पर सहमति बन गई।

Pakistan: जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम शहबाज और नेशनल असेंबली में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवरउल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को अपने फैसले से अवगत करवा दिया है।

Pakistan: पीएमओ की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा कि “बलूचिस्तान के सांसद सीनेटर अनवरउलहक कक्कर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया। शनिवार (12 अगस्त) को ही उनके शपथ लेने की संभावना है।”

राष्ट्रपति ने दिया अनुछेद 233 का हवाला

Pakistan: बता दें कि 9 अगस्त को संसद के भंग होने के साथ ही शहबाज शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। तीन दिन के भीतर कार्यवाहक प्रधानमंत्री के चुना जाने थे।  इससे पहले शहबाज शरीफ और राजा रियाज के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री तय करने को लेकर कई बैठकों का दौर चला था। उधर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पत्र लिखकर जल्द से जल्द नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा था, जिस पर शहबाज शरीफ ने असहमति जताई थी। राष्ट्रपति के पत्र का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा था किराष्ट्रपति इतनी जल्दी में क्यों हैं? शायद उन्होंने संविधान नहीं पढ़ा होगा।’

Pakistan: अनुछेद 233 है क्या?

आपको बता दें कि अनुछेद 233 के तहत जब असंबेली को भंग किया जाता है तो तीन दिन के भीतर ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री को चुनना जरूरी होता है।इसलिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुनने को कहा था।

ये भी पढें…

Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में भाग लेने की अपील
Pakistan National Assembly: पाक पीएम शाहबाज की सलाह पर राष्ट्रपति अल्वी,3 दिन पहले की संसद भंग पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।