Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सेना का आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान, मुठभेड़ में आठ आतंकी ढेर, एक सैनिक की मौत

Pakistan

Pakistan: लगातार आतंकी घटनाओं से जूझ रहे पाकिस्तान से सबक लेकर पाकिस्तानी सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बीते दिन खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने आठ आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एक सैनिक की मौत हो गयी। सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) ने अपने एक बयान में बताया कि अशांत चल रहे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है।

Pakistan: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के आतंकी ठिकानों पर छापा मारते ही कैंपों में मौजूद आतंकियों ने सेना के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में सैनिकों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू दी। इस दौरान दोनों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी कमांडर जन मुहम्मद उर्फ चार्ग सहित आठ आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

हथियार और गोला-बारूद

‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के बयान के मुताबिक, ‘‘सैनिकों ने प्रभावी ढंग से आतंकवादियों का मुकाबला किया। अभियान में दुर्दान्त आतंकवादी कमांडर जान मुहम्मद उर्फ चारघ सहित आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया।’

आईएसपीआर के बयान में आगे बताया गया कि “वारदात के स्थल से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए। ये आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी कृत्यों और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने जैसे कृत्यों में शामिल थे।”

आतंकवाद का खात्मा

Pakistan: ISPR के बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मारे गए आतंकवादी किस संगठन के थे, इसका पता लगाया जा रहा है।

आतंकियों के खिलाफ एक हजार से ज्यादा कार्रवाई

बता दें, फिलहाल सेना ने अभी तक मारे गए आतंकवादियों के समूह की पहचान नहीं की है। पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ने के बाद सरकार ने इसके खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अभी तक कम से कम 1,960 अभियान चलाए जा चुके हैं।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: गुवाहाटी में शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की हुई बराबरी
Supreme Court: CBI-ED के खिलाफ 14 विपक्षी दलों की याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार,कहा-“नेताओं के लिए अलग नियम नहीं बना सकते”

By खबर इंडिया स्टाफ