Pakistan: यूपी के मुलायम पर फिदा हुई पाकिस्तान की इकरा, अवैध तरीके से आयी भारत फिर भेजा वापस

Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान की आवाम बढ़ती महंगाई से (दो -चार हो रही है) त्रस्त है। पाकिस्तान के लोग आटा, दाल,दूध, दही के लिए भी मोहताज है। इसका अंदाजा आप इस बात से  लगा सकते है कि पाकिस्तान की आवाम कितनी मुश्किलों में जी रही है। लेकिन पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ कि शहबाज शारीफ को लगने लगा कि अब भारत से हो जाएगी यारी… मोदी से हो जाएगी उनकी रिश्तेदारी…

Pakistan: आप कह रहे होगे कि कोई भांग खा ली है क्या शरीफ ने जो, ऐसा सपना देख रहे है कि वो उन की डूबती नैया को पार लगाएंगे… अब आपका भी दिमाग घुमने लगा होगा। शरीफ  और नियाजी खान का भी घूमा था। जरनल आसिफ मुनीर अहमद का… उनको भी लगने लगा कि पाकिस्तान के दिन फिरने वाले है अच्छे दिन आने वाले है… शरीफ ने सोचा कि POK के साथ कश्मीर को भी देंगे और साथ में इकरा को भी करेंगे रूखसत… मोदी से हो जाएगी यारी तो फिर न चीन उनको बहलाएगा, फुसलाएगा और कर्ज के बोझ में दबाएगा… भारत में मिलकर अखंड भारत बनाएंगे… न किसी से डरेंगे और न किसी को डराएंगे… उनका ये सलोना सपना इकरा से जुड़ा था पकिस्तान की लड़की इकरा का दिल एक भारत के लड़के पर आ गया था।

Pakistan:  प्यार के परवाने कब किसी बात की चिंता करते है। उनको तो बस कुछ मोहब्ब्त के पल मिल जाए तो उनका दिल सतरंगी (बाग-बाग) हो जाता है। ऐसी ही एक है पाकिस्तान की इकरा… जिसने लगन लगाई भी तो भागवान कृष्ण के प्रदेश यूपी के लड़के मुलायम से… अब आपका दिल सोच रहा होगा कि ऐसा कैसे हुआ?

हम आपको बता दें कि लूडो तो सब खेलते है बचपन में ,जवानी में और बुढ़ापे में भी…मैने भी खेली है और आपने भी खेली होगी… लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि लूडो खेलते हुए आपको आपके जीवनसंगिनी मिल जाए… ऐसा हुआ यूपी के लड़के मुलायम के साथ उसको उसके सपने की मल्लिका मिल गई…

इकरा का दिल तो पहले ही मुलायम से मिलने के लिए मचल रहा था। पाकिस्तान की इकरा अपनी मोहब्बत के लिए उड़कर आना चाहती थी… लेकिन उसके पास न वीजा था न ही इतने पैसे की वीजा लेकर भारत आ सके… तो उसने अपनाया ऐसा अवैध रास्ता कि वो पहले छुप – छुपाकर नेपाल के रास्ते भारत आयी। अपना नाम बदल कर ‘इकरा’ से ‘रवा यादव’ हो गयी… हिंदू रीति रिवाज से अग्नी के सात फेरे लेकर सदा मुलायम की हो गई। लेकिन लागों की उसकी मोहब्बत की नजर लग गयी या यूं कहे कि शादी होने के बाद भी उससे एक ऐसी गलती हो गई कि उसने पाकिस्तान में रह रहे अपने परिवार से संपर्क साधा था।

Pakistan: मुलायम सिंह यादव ने भी सितंबर, 2022 से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन लागों की उसकी मोहब्बत की नजर लग गयी या यूं कहे कि शादी होने के बाद भी उससे एक ऐसी गलती हो गई कि उसने पाकिस्तान में रह रहे अपने परिवार से संपर्क साधने की कोशिश की। तभी से  केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गयी इकरा और तब कर्नाटक की खुफिया एजेंसी को  अलर्ट किया गया।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों का कहना है कि आगे की जांच यह पता करने के लिए जारी है कि वो (इकरा) पाकिस्तान के किसी जासूसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।

ये भी पढ़ें…

Patna: पार्किंग विवाद में दो गुटों मे चली अंधाधुंद गोलियों से जल उठा जेठूली गांव, दो की मौत, तीन घायल
Russia-Ukraine War: कीव में वलोडिमिर जलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात, 500 मिलियन डॉलर की सहायता देने का ऐलान
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।