Patna: पार्किंग विवाद में दो गुटों मे चली अंधाधुंद गोलियों से जल उठा जेठूली गांव, दो की मौत, तीन घायल

Patna

Patna: सुशासन बाबू के नाम से मशहूर सीएम नीतीश कुमार के प्रदेश दो गुटों के बीच चली अंधाधुंद गोलियों की आवाज से गूंज उठा। जेठूली गांव में रविवार 19 फरवरी को दिन में करीब 1 बजे पार्किंग विवाद को लेकर हुई। दो गुटों के बीच चली दर्जनों गोलियों की वजह से दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। उसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घरों में आग लगा दी और ये सब हुआ महज 10 किमी दूर कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार का प्रशासन मीटिंग कर रहा था।

Patna: ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

आपको बता दें कि रविवार (19 फरवरी) को पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में गंगा घाट पर ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष मीणा देवी पति उमेश राय के घर और पास में मौजदू विवाह घर को आग के हवाले कर दिया।

एक अन्य मकान को भी लोगों ने जलाने का प्रयास किया गया जिसमें वो सफल नहीं हो सके। एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Patna: बता दें कि मरने वालों में प्रमोद राय के पुत्र गौतम कुमार (24वर्ष) और नागेन्द्र राय के पुत्र रौशन कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल राजेंद्र राय के पुत्र मुनारिका राय, नागेंद्र राय और चनारिका राय का पीएमसीएच में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के सामने भी होती रही पत्थरबाजी

मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाह घर में फंसे आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फायरिंग और आगजनी के बाद भी पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच पथराव होता रहा। इस दौरान जेठूली गांव से गुजरने वाली फतुहा पटना स्टेट मार्ग करीब दो घंटे तक रण का मैदान बना रहा। काफी देर तक मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहा।

पुलिस ने घटना के संदर्भ मे कहा कि “जेठूली गांव के बिट्टू कुमार तथा उमेश राय, बच्चा राय के बीच जेठुली गंगा घाट के किनारे ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर कहासुनी और गालीगलौज हो रही थी। इसी बीच दूसरे पक्ष (उमेश राय) के लोग लाठीडंडा और ह थियार से लैस होकर पहुंच गए। पहले पक्ष (बिट्टू कुमार) के लोगों पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।”

Patna: वहीं पटना के एसपी सिटी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि एक आरोपी के घर में आग लगा दी गई और उस पर काबू पा लिया गया। कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि एक पुलिस एसआई के सामने गोलियां चलाई गईं। अगर ऐसा हुआ है तो यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच की जाएगी।”

गौरतलब है कि देर शाम तक पुलिस ने दूसरे पक्ष के सतीश कुमार, बलदेव सिंह, विजय कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, आर्यन कुमार और अमन राज को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी से पूछताछ कर अन्य आरोपितों की पहचान कर पुलिस संभावित जगहों पर दबिश डाल रही है।

ये भी पढ़ें…

JNU Clash: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर JNU में घमासान, ABVP ने लगाए वामपंथियों पर गंभीर आरोप
UP Budget 2023: बजट सत्र से पहले सपा का हंगामा, अखिलेश यादव का योगी पर वार, कहा- “ये सरकार झूठी सरकार”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।