Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में दोनों सदनों में हंगामा, 2 बजे तक स्थगित अब तक 92 सस्पेंड

Parliament Security Breach

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर विपक्ष के सासंद राजनीति करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे है। जब से सुरक्षा में चूक हुई है तब विपक्ष के सासंद लगातार सरकार से मांग कर रहे है कि सुरक्षा मामले में गृहमंत्री सदन में आकर आधिकारिक बयान दें। इस सवाल को लेकर सदन में इतना ह्गामा मचा कि राज्यसभा और लोकसभा से कुल मिलाकर विपक्ष के 92 सांसद को सस्पेंड कर दिया गया।निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।बता दें कि सपा की सांसद डिपल यादव, एस टी हसन, कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी, शशि थरूर, कार्ती चिदंबरम समेत कई सासंदों को सदन से निलंबित कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

लोकसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे: तानाशाही मोदी सरकार द्वारा अभी तक 92 विपक्षी सांसदों…

Parliament Security Breach:92 सासंदों के सस्पेंड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष व लोकसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “13 दिसंबर 2023 को संसद पर एक हमला हुआ, आज फ़िर मोदी सरकार ने संसद और लोकतंत्र पर हमला किया है। तानाशाही मोदी सरकार द्वारा अभी तक 92 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर, सभी लोकतांत्रिक प्रणालियों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है। हमारी दो सरल और सहज माँगे हैं – 1. केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में गंभीर उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए। 2. इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।”

Parliament Security Breach:उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री जी अखबार को इंटरव्यू दे सकते हैं; गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं… लेकिन, भारत की संसद जो देश के पक्ष-विपक्ष दोनों, पक्षों का प्रतिनिधित्व करती है, यहाँ भाजपा अपनी जवाबदेही से भाग रही है ! विपक्ष-रहित संसद में मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को बिना किसी चर्चा-बहस या असहमति से बहुमत के बाहुबल से पारित करवा सकती है !”

Parliament Security Breach: क्या है मामला?

लोकसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा था कि तभी दो आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन जो कि पेशे से इंजिनियर है। दोनों आरोपी दर्शक दीर्घा से कुद गए और सांसदों के सामने ही युवकों ने कलर स्मोक निकाल कर फेंक दिया जिसकी वजह से चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। फिर क्या था सांसदों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें…

Ind v SA: दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका को हरा कर सीरीज जीतने पर होगी नजर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Lalu Yadav: RJD प्रमुख बोले 2024 में पीएम मोदी को केंद्र में दोबारा नहीं बनाने देंगे सरकार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।