Ind v SA: दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका को हरा कर सीरीज जीतने पर होगी नजर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind v SA

Ind v SA: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज ओवल पार्क में खेला जायेगा। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला भी अपने नाम कर लेती है, तो वह इस सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों टीमें यह मैच अपने नाम करने के लिए पूरी जान लगा देंगी।

Ind v SA: भारतीय टीम ने पहले वनडे में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। उन्होंने अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन किया और डेब्यू मुकाबले में ही साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ दिया। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की गेंदबाजी भी शानदार रही। ऐसे में टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।

Ind v SA: शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा दूसरा वनडे

Ind v SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा और तीसरा मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा और चार बजे टॉस होगा। 19 दिसंबर की तारीख वैसे भी काफी अहम है, क्योंकि उसी दिन आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी। यानी नीलामी होगी। इस बार ऑक्शन दुबई में दिन में एक बजे से होगा। यानी कुछ वक्त ऐसा जरूर होगा, जब मैच चल रहा होगा और ऑक्शन भी जारी होगा। ऐसे में आपको दोनों पर नजर बनाकर रखनी होगी।

पिच रिपोर्ट

सेंट जॉर्ज स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल साबित होती है।
यहां गेंद और बल्ले के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। यहां पर कुल 42 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20, तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा पहली पारी का औसत स्कोर वनडे में इस पिच पर 233 रन है, जबकि दूसरी पारी का 200 रन है। इस मैदान पर वनडे का हाइएस्ट स्कोर पाकिस्तान ने 335 बनाया था। वहीं सबसे कम 112 रन का स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है।

Ind v SA: हेड टू हेड आंकड़े

Ind v SA: भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के बीच अब तक 92 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 50 मैचों में जीत दर्ज की और वहीं भारतीय टीम 39 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा 3 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों 38 बार आमने सामने हुई है, जिसमें से 25 में मेजबान टीम जीती है और 11 मैच भारत ने अपने नाम किए है वहीं 2 मैचों का को परिणाम नहीं मिला हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Karnataka: कोलार में स्कूल के बच्चों से टॉयलेट साफ कराना प्रधानाचार्य को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
Parliament News: राज्यसभा और लोकसभा से विपक्ष के 78 सांसद सस्पेंड, संसद में बन गया रिकॉर्ड
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।