Parliament Security Lapse: संसदीय सुरक्षा में बड़ी चूक दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे, जूते से निकालकर धुआं छोड़ने वाला पदार्थ फेंका

Parliament Security Lapse

Parliament Security Lapse: लोकसभा के अंदर सुरक्षा उल्लंघन की सूचना मिली। 2 लोग गैलरी से नीचे कूद गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। कूदने वाले शख्स ने जूते के अंदर संदिग्ध वस्तु छुपाकर लाया था।संसदीय टूक मामले को लेकर बोले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, “दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है…”

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला:  सुरक्षा चूक को लेकर दिल्ली पुलिस को दिए गए जरूरी निर्देश…

 

Parliament Security Lapse: सदन में सुरक्षा चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ”शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है…”

सांसद डिंपल यादव: आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था…

Parliament Security Lapse:  लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था…जो भी लोग यहां आते हैं – चाहे वे आगंतुक हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं…सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।”

 

संसद के बाहर से भी एक पुरुष और एक महिला को हिरासत…

 

Parliament Security Lapse: दिल्ली पुलिस की टीम ने पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है, जो रंग-बिरंगा धुआं छोड़ने वाली सामग्री के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। घटना संसद के बाहर हुई।

 

ये भी पढे़ं…

Ravi Uppal: इंटरपोल के नोटिस पर दुबई पुलिस की हिरासत में रवि उप्पल, छह हजार करोड़ का किया घोटाला
Madhya Pradesh Cm Oath: मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान रहे मौजूद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।