Jammu-Kashmir: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी बड़ी सौगात, अब पहाड़ों पर भी दौड़ेगी वंदेभारत ट्रेन

Jammu-Kashmir: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीरवासियों को बड़ी सौगात दी है। और अब केंद्र शासित प्रदेश में भी वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए उधमपुर से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

जम्मू-कश्मीर में भी दौड़ेगी वंदेभारत ट्रेन

Jammu-Kashmir: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उधमपुर-श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना पर अब वंदे भारत ट्रेन जल्दी ही दौड़ती नजर आयेगी। आपको बता दें कि अभी फिलहाल दिल्ली से कटड़ा तक वंदेभारत चल रही है। फिलहाल कटड़ा से बनिहाल 111 किलोमीटर के रेलमार्ग का निर्माण जारी है। इसमें से ज्यादातर हिस्सा पुलों और सुरंगों से होकर गुजरता है।

ऐसे में केंद्र सरकार का प्रयास है कि अतिशीघ्र कश्मीर को देश के रेल मार्ग से जोड़ दिया जाए। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए चेन्नई की फैक्ट्री को आर्डर भेजा है। इनमें से एक उत्तरी रेलवे में निर्माणधीन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के लिए है।

आपको बता दे कि सांसदी क्षेत्र उधमपुर से जितेंद्र सिंह मौजूदा सांसद है। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जाता है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के लिए 49वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद। आने वाले समय में यह निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। रेल मंत्रालय के फैसले से यह भी स्पष्ट है कि जल्द उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक देश को समर्पित करने की दिशा में कार्रवाई हो रही है।’

आरामदायक हो जाएगा सफर

Jammu-Kashmir: रेल लिंक का कार्य पूरा होने के बाद कश्‍मीर का सफर यात्रियों के लिए आरामदायक हो जाएगा। वंदेभारत ट्रेन शुरू होने के बाद जम्मू से श्रीनगर का सफर महज तीन घंटे में पूरा जो जायेगा। जबकि फिलहाल सड़क मार्ग से सब कुछ सामान्य रहने पर छह घंटे लगते हैं।

राजमार्ग जाम होने के कारण यह समय और बढ़ जाता है। इस यात्रा में यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज, से गुजरेगी। इस पुल की ऊंचाई 1,000 फीट से ज्‍यादा है और यह 1,315 मीटर लंबा है।

180 km प्रति घंटा से दौड़ेगी वंदेभारत

Jammu-Kashmir: आपको बता दे कि कश्मीर जाने वाली इस ट्रेन के कोच में सर्दियों में हीटिंग सिस्टम के साथ पानी की लाइन को जमने से बचाने के लिए काम किया जा रहा है। इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग के लिए सेमी हाईस्पीड वंदेभारत ट्रेन के रैक का आर्डर चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री को दे दिया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Parliament Security Lapse: संसदीय सुरक्षा में बड़ी चूक दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे, जूते से निकालकर धुआं छोड़ने वाला पदार्थ फेंका
Ravi Uppal: इंटरपोल के नोटिस पर दुबई पुलिस की हिरासत में रवि उप्पल, छह हजार करोड़ का किया घोटाला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।