पीएम मोदी ने ‘इंडियाज टेकडे चिप्स फॅार विकरसित भारत’  कार्यक्रम में कहा-भारत में डिज़ाइन किया गया चिप, भारत को आत्मनिर्भरता..

PM Modi

पीएम मोदी ने ‘इंडियाज टेकडे चिप्स फॅार विकरसित भारत’  कार्यक्रम  में वीडियो  काँफ्रेसिंग के जरिए  हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम पीएम ने तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। PM Modi ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मेड इन इंडिया चिप, भारत में डिज़ाइन किया गया चिप, भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी।”

पीएम मोदी: 60 हजार से अधिक कॉलेज, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान

उन्होंने आगे कहा कि “आज के कार्यक्रम में ताइवान के हमारे साथी भी वर्चुअली हमसे जुड़े हैं। मैं भारत द्वारा किए गए प्रयासों से बहुत उत्साहित हूं। 60 हजार से अधिक कॉलेज, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान आज के कार्यक्रम से जुड़े हैं।”

पीएम मोदी: आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के..

PM ने कहा कि “आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है। इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है।”

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव: डबल इंजन की सरकार में कैसे काम होता है ये चारों प्लांट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज एक साथ तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन है। तीनों परियोजना और हाल में हुए माइक्रॉन परियोजना, इन चारों को मिलकर 4 बड़े प्लांट तैयार होंगे और भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित होगी। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन में सेमीकंडक्टर उद्योग का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। इन चारों में से एक प्लांट आज असम में लगा है। डबल इंजन की सरकार में कैसे काम होता है ये चारों प्लांट इसका उदाहरण हैं।”

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा: पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “असम को सेमीकंडक्टर विकास का हिस्सा बनने का विशेषाधिकार मिला है। असम के लोग आपको PM मोदी को हमेशा याद रखेंगे। आपने देश के एक उपेक्षित राज्य को तकनीकी क्रांति में बदल दिया है। मैं असम के लोगों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं..”

ये भी पढ़ें..

किराये पर आप ले सकते है ये आइलैंड, कैसा है यहां का वातावरण

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।