PM Modi: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-“कांग्रेस को हो गई है अब बजरंग बली से भी नफरत”

PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सूडान में गृह युद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था, लेकिन भारत सरकार अपनी कोशिशों में लगी हुई थी। हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी-ऐसी जगहों से हमारे लोगों को वापस लाए। जहां विमान तक उतरना मुश्किल हो रहा था और ऐसे मुश्किल समय में कांग्रेस ने देश का साथ नहीं दिया।”

PM Modi: उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस को अब ‘जय बजरंग बली’ बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है। कांग्रेस अब तुष्टीकरण की गुलाम हो चुकी है। ऐसी कांग्रेस कर्नाटक का कभी भी भला नहीं कर सकती।”

पीएम मोदी: कांग्रेस करती है ओछी राजनीति

उन्होंने आगे कहा कि सूडान में फंसे भारतीयों पर ओछी राजनीती करने वाली कांग्रेस शायद भूल गई है ये वो सरकार है जो पाकिस्तान के चंगुल से जांबांज अभिनंदन को छुड़ाकर लाई थी। ये वो है जो अपने देशवासियों को संकट में देख, किसी भी हद से गुजर सकता है।”

PM Modi: जय बजरंग बली का नारा लगाएं और पोलिंग बूथों पर भाजपा के लिए बटन दबाएं

PM Modi: इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कर्नाटक के मतदाताओं से अपशब्द कहने वालों को वोट से दंडित करने की अपील की थी।

उन्होंने आगे कहा था कि “कर्नाटक गालियां देने वालों को ऐसे ही नहीं छोड़ेगा। क्या आप उन्हें सजा देंगे? जय बजरंग बली का नारा लगाएं और पोलिंग बूथों पर भाजपा के लिए बटन दबाएं।”

पीएम मोदी ने कहा कि “हमारे पास राज्य के विकास के लिए एक दृष्टिकोण है। कांग्रेस ने लोगों का विश्वास खो दिया है और साथ ही उन्होंने कहा कि “हमारे पास राज्य के विकास के लिए एक दृष्टिकोण है। कांग्रेस ने लोगों का विश्वास खो दिया है।”

ये भी पढ़ें…

Ban On The Kerala Story: केरल हाईकोर्ट ने ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार,फिल्म नहीं है इस्लाम के खिलाफ,पीएम मोदी ने भी किया फिल्म का समर्थन
Mamta Banerjee: ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, विपक्ष से की एकजुटता की अपील
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।