IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में गुजरात को 4 रनों से हराया, सुदर्शन-मिलर पर भारी पड़े अक्षर और पंत, आखिरी ओवर में नहीं बने 19 रन

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 40 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स  ने  गुजरात टाइटंस  को 4 रनों से हरा दिया है। दिल्ली ने गुजरात को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया था। इस जीत के हीरो ऋषभ पंत और अक्षर पटेल रहे।

IPL 2024: आपको बता दें कि दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं तो दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से हराया था। इस मैच में भी दिल्ली ने ही जीत हासिल की। हालांकि, दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

 

गुजरात को नहीं मिली अच्छी शुरुआत

 

IPL 2024: लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। गुजरात के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। साई सुदर्शन (66) और साहा (39) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। वहीं, डेविड मिलर ने शानदार 55 रनों की पारी खेली। अजमतुल्लाह उमरजई  1 रन बनाकर आउट हुए। शाहरुख खान 8 रन और राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। साई किशोर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, अफगानी स्पिनर राशिद ने जरूर तेज तर्रार पारी खेली लेकिन टीम को जीत न दिला सके। उन्होंने 11 गेंदों मैं 21 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ बिना खाता खोले मोहित शर्मा नाबाद रहे।

 

हालांकि, रसिख सलाम, कुलदीप और अक्षर पटेल ने दिल्ली की वापसी कराई। रसिख सलाम को तीन विकेट मिले और कुलदीप को दो विकेट मिला।  वहीं, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्किया को एक एक सफलता हाथ लगी।

 

 

 

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

 

IPL 2024: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही।

ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, उनके साथी जेक फ्रेजर-मैकगर्क 23 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। शाई होप 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन वापस लौट गए। 36 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स के दो विकेट गिर गए थे। पावरप्ले में संदीप वॉरियर ने दिल्ली को तीन झटके दिए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई। अक्षर पटेल ने  43 गेंदों पर शानदार 66 रन बनाए।

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद पंत ने मैदान पर कई बड़े शॉट्स लगाए। पंत ने आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की जमकर धुनाई की। पंत के बल्ले से नाबाद 88 रन निकले। ट्रिस्टन स्टब्स  तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।गुजरात के लिए संदीप वारियर ने 3 विकेट हासिल किए जबकि नूर अहमद को एक सफलता हाथ लगी।

 

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

 

 

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स 9 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर काबिज है। वहीं, शुभमन की अगुवाई वाली गुजरात 8 मैचों में 6 प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है।

 

मोहित शर्मा बने IPL के सबसे महंगा स्पैल करने वाले गेंदबाज

IPL 2024: 34 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा आज की रात कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। अपने चार ओवर के स्पैल में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 73 रन लुटा दिए। इस तरह वह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बासिल थम्पी के नाम था, उन्होंंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 70 रन खर्च किए थे।

 

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

 

IPL 2024:दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

 

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2024:दिल्ली कैपिटल्सः ऋषभ पंत (विकेटकीपर/ कप्तान), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद और मुकेश कुमार

गुजरात टाइटन्सः शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद और संदीप वॉरियर

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:आज दिल्ली के अरुण जेटली मैं भिड़ेंगी दिल्ली और गुजरात की टीम, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?
IPL 2024:लखनऊ ने चेन्नई को घर में जाकर 6 विकेट से दी मात, ऋतुराज के शतक पर स्टोइनिस का शतक पड़ा भरी

By Poline Barnard