IPL 2024: क्या हैदराबाद के तूफान को रोक पाएगी बैंगलोर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। हैदरनाबाद की कप्तानी पैंट कमिंस और बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर 8 मैचों में 2 प्वाइंट्स के साथ सबसे अंतिम स्थान पर है। बैंगलोर की टीम आज अपनी हार की सुखा खत्म करने मैदान पर उतरेगी।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को जमकर चौके-छ्क्के लगाते हुए देखा जाता है, क्योंकि यह ग्राउंड छोटा है और यहां हैदराबाद ने 277 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इस मैच में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेंगी, क्योंकि इस ग्राउंड पर 40 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 32 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली।

 

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच आईपीएल में कुल 24 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मैच में जीत हासिल की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है।

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024: आज हैदराबाद का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा। खेल शुरू होने से पहले तापमान में हल्की गिरावट की उम्मीद है और शाम होते-होते ह्यूमिडिटी थोड़ी बढ़ सकती है। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमज, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

आरसीबी प्लेइंग 11- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, यश दया।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में गुजरात को 4 रनों से हराया, सुदर्शन-मिलर पर भारी पड़े अक्षर और पंत, आखिरी ओवर में नहीं बने 19 रन
IPL 2024:आज दिल्ली के अरुण जेटली मैं भिड़ेंगी दिल्ली और गुजरात की टीम, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

By Poline Barnard