PM Modi: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने महात्मा गांधी से की नरेन्द्र मोदी की तुलना, कहा–”इस शताब्दी के युग पुरुष”

PM Modi

PM Modi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज सोमवार को महात्मा गांधी को पिछली सदी का ‘महापुरुष’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सदी का युगपुरुष करार दिया। धनखड़ ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया। भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे।

PM Modi:  महात्मा गांधी महापुरुष, पीएम मोदी युगपुरुष

PM Modi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड 27 नवंबर को मुंबई में आत्मकल्याण दिवस पर अयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ये बयान दिया। धनखड़ ने कहा कि “मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा, पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से हमें अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा दिलाया, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को प्रगति के उस रास्ते पर डाल दिया है, जिस पर हम सदैव देखना चाहते थे।”

PM Modi: इसके अलावा उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान और संसद में पास किए गए महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर आज महात्मा गांधी जिंदा होते तो वे भी इन कार्यक्रमों की सराहना करते है।

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर: चापलूसी की होती है एक सीमा

PM Modi: उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस बयान पर विपक्ष भड़क गया है। कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने इस बयान की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि अगर सर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है। हम सब जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार चुके हैं। टैगोर ने X पर किए ट्वीट में लिखा कि बहुत सम्मान के साथ कहूंगा कि अपनी कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Ind vs Aus: गुवाहाटी में आज 3-0 से सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
IPL 2024: RCB में इस ऑल राउंडर खिलाड़ी की हुई एंट्री, गेंद और बल्ले से करेगा कमाल; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।