Ram Mandir Pran Pratishtha: महासचिव चंपत राय ने बताया कैसे और कब शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा, कब कर सकेंगे लोग प्रभू श्रीराम के दर्शन

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 8000 मेहमानों को बुलाया गया है। यूपी सरकार नें प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था की है। आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए  नेपाल से लेकर देश- विदेश तक से राम भक्त अपनी श्रृद्धा अनुसार उपहार भेज रहे है।

महासचिव चंपत राय:16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की पूजा विधि होगी शुरू

Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा,“16 जनवरी से ही प्राण प्रतिष्ठा की पूजा विधि शुरू की जाएगी। प्रभू श्रीराम की प्रतिमा को 18 जनवरी को गर्भगृह ले जाया जाएगा। प्रभू श्रीराम की प्रतिमा का वजन 150 से 200 किलोग्राम है। राम मंदिर की वजह से लाखों रू का करोबार मिलेगा। 22 जनवरी दोपहर 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा की पूजा को सम्पन्न कर लिया जाएगा। 21 और 22 जनवरी को आम भक्त प्रभू श्रीराम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। 23 जनवरी की सुबह से सभी के लिए राम मंदिर खुला है, मतलब जो भी आएंगे वे भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं।”

तैयारियों को लेकर क्या बोले थे चंपत राय?

Ram Mandir Pran Pratishtha: उन्होंने आगे बताया, “मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो गया है। ग्राउंड फ्लोर में स्थित गर्भगृह तैयार हो गया है। उसमें कुछ करना नहीं है। भगवान की जिस मूर्ति को प्रतिष्ठित किया जाना है, वह मूर्ति तैयार हो गई है। साजसज्जा कैसे हो, इसका काम चल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि एक हफ्ता चलेगी। 16 जनवरी से शुरू होगी। जिन ब्राह्मणों को करना है, उनकी टोली बन गई है। जिस स्थान पर बैठकर पूजन किया जाएगा, वह स्थान तैयार हो रहा है। ब्राह्मण आएंगे तो कहां रहेंगे, उनके आवास बन गए हैं। उनको भोजन कौन बनाएगाकराएगा..इसकी तैयारी हो गई है। मंदिर की सज्जा फूलों से होनी है, उस पर विचार हो गया है। लगभगलगभग व्यवस्था पूरी हो गई है। 2-4-5 प्रतिशत बची होगी, हो जाएगी। सूचनाएं जा रही हैं, पहुंच गईं हैं।”

Ram Mandir Pran Pratishtha: 25 संत परंपराओं के महात्मा, सभी 13 अखाड़े और सभी छह दर्शन के महापुरुषधर्माचार्य आएंगे

Ram Mandir Pran Pratishtha: चंपत राय ने ये भी बताया कि “देश के लगभग 125 संत परंपराओं के महात्मा आएंगे। सभी 13 अखाड़े और सभी छह दर्शन के महापुरुषधर्माचार्य आएंगे। इसके अलावा देश में जितनी तरह की विधाएं हैंखेल, न्याय, वैज्ञानिकउनके अच्छे करीब 2500 प्रमुख लोगों की सूची बनी है, निमंत्रण दिए जा रहे हैं। व्हाट्सएप पर सूचनाएं दी जा रही हैं। वह कहां आएंगेकहां रुकेंगे, इसकी तैयारी चल रही है।”

ये भी पढ़ें…

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बाबा महाकाल नगरी से भेजे गए 5 लाख लड्डू, सीएम ने कहा 22 जनवरी को रहेगा ड्राई-डे
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर के करीब खरीदा करोड़ों का प्लॉट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।