Indigo Flight: इंडिगो की फ्लाइट के पायलट को यात्री ने पीटा, हमला करने वाले को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की तैयारी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Published By-Poline Barnard

Indigo Flight: उत्तर भारत में घने कोहरे के बीच यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सड़क और ट्रेन ही नहीं बल्कि विमानों की उड़ान पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में तमाम फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट से एक विमान की उड़ान में देरी होने पर एक यात्री को इतना गुस्सा आ गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया है।

फ्लाइट के अंदर गुस्से में यात्री ने पायलट को थप्पड़ मार दिया। हालांकि फ्लाइट से जब यात्री को बाहर निकाला गया तो अचानक से उसके तेवर ढीले पड़ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्री ने फ्लाइट से बाहर आते ही हाथ जोड़ लिए इसके बाद युवक को माफी मांगते भी देखा गया।

उड़ान में देरी का ऐलान कर रहा था पायलट

Indigo Flight: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडिगो की एक फ्लाइट में तमाम यात्री बैठे हुए हैं। विमान का कैप्टन (पायलट) उड़ान में देरी होने की घोषणा कर रहा है। इस दौरान एक यात्री इतना गुस्सा हो जाता है कि वह पायलट पर हमला कर देता है और उसे घूंसे मारने लगता है। ये देखकर विमान में मौजूद अन्य यात्री चीखने और चिलाने लगते हैं वहीं एयरहोस्टेस यात्री को समझाते हुए नजर आ रही है और आरोपी यात्री से कह रही है कि वह ऐसा नहीं कर सकते।

दिल्ली से गोवा जा रही थी फ्लाइट

Indigo Flight: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमानन सुरक्षा एजेंसी ने उस वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है। जिसमें दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6E-2175) कोहरे के कारण विलंबित होने पर एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया था। यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट कल दोपहर करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है।

डीसीपी बोले यात्री पर हुआ केस दर्ज

Indigo Flight: मामले के बारे में जानकारी देते हुए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के डीसीपी ने बताया कि हमें एक शिकायत मिली है और हम उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विमान में सह-पायलट के साथ मारपीट करने वाले यात्री साहिल कटारिया के संबंध में सह-पायलट अनुप कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323/341/290 और 22 विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की तैयारी

Indigo Flight: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया है कि इंडिगो ने इस मामले की जांच के लिए एक इंटरनल कमिटी का भी गठन किया है। इस मामले को कमिटी को भेज दिया गया है। आरोपी को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल किए जाने सहित कार्रवाइयां करने की तैयारी भी चल रही है।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें….

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर के करीब खरीदा करोड़ों का प्लॉट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Pakistan Economy: पाकिस्तान पर महंगाई की मार एक दर्जन अंडा 400 रुपये, प्याज 200 के पार, 615 रुपये किलो तक पहुंचा चिकन

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।