सीएम अरविंद केजरीवाल: बीजेपी मुझे अरेस्ट कर बदनाम करना चाहती है,बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने बताया AAP को बेस्ट ड्रामेबाज पार्टी

अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ईडी के समन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा है कि “बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं और मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। मेरे वकील ने इन समन को गैर कानूनी बताया है। जिसके बाद मैंने ईडी को कहा कि समन गैर कानूनी है। क्या मुझे गैर कानूनी समन का पालन करना चाहिए। यदि कानूनी रूप से सही समन आएगा, तो मैं सहयोग करूंगा। वहीं भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने बताया AAP को बेस्ट ड्रामेबाज पार्टी…”

सीएम अरविंद केजरीवाल: मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी

सीएम अरविंद केजरीवाल: आबकारी घोटाला मामले में ईडी के समन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, “सच्चाई यह है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ था। बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और वो इसमें सेंध लगाना चाहते हैं। बीजेपी का मकसद मेरी जांच करना नहीं है, बल्कि मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं करने देना है। वे जांच के बहाने मुझे बुलाना चाहते हैं और फिर गिरफ्तार करना चाहते हैं।”

सीएम अरविंद केजरीवाल: सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि “लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया है? उन्होंने कहा,’जांच को चलते हुए दो साल हो गए तो फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है? केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था। मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे।”

उन्होंने आगे कहा कि “उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है। वो लोग तो मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं। ताकि मैं लोकसभा चुनावों में प्रचार ना कर सकूं। बीजेपी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए आज ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, “अगर किसी को ड्रामा करने और विक्टम कार्ड खेलने के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिलना चाहिए… AAP उस बच्चे की तरह है जो बार-बार कहती है भेड़िया आया और लोग उसका विश्वास करना छोड़ देते हैं… जैसे हेमंत सोरेन 7 समन टाल चुके हैं, वैसे अरविंद केजरीवाल 3 समन टाल चुके हैं।”

सीएम अरविंद केजरीवाल: वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि, “शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है लेकिन इस शराब ने तो अरविंद केजरीवाल की आत्मा का भी नाश किया है। आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है। जब चोरी की थी तो क्या उस समय ध्यान नहीं आया था? जांच एजेंसी क्या आपको बताकर गिरफ्तार करेगी? सीएम केजरीवाल यदि आप खुद के कट्टर ईमानदार होने का दावा कर रहे हो तो जाइए जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य रखिए।”

 शिव सेना सांसद संजय राउत: अगर केजरीवाल बीजेपी ज्वाइन…

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि “बीजेपी I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रमुख नेताओं के ऊपर इस तरह का दबाव चल रही है। सीएम हेमंत सोरेन को भी इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, सीएम अरविंद केजरीवाल को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन अगर ये दोनों नेता कल सुबह प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर कहेंगे कि मैं भाजपा में आ रहा हूं तो पूरा मामला ठंडा हो जाएगा।”

बीजेपी सचिव बांसुरी- केजरीवाल स्वांग रचाना चाह रहे हैं

सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता और दिल्ली बीजेपी सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा है कि, “आतिशी जो भविष्यवाणी कर रही हैं कि ED की रेड होगी और केजरीवाल अरेस्ट होंगे। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वे किस आधार पर ये भविष्यवाणी कर रही हैं? ED की रेड गोपनीय होती है। केजरीवाल एक स्वांग रचना चाहते हैं जहां पर वे माहौल बनाना चाहते हैं कि वे अरेस्ट होंगे। वो चाहते हैं कि ED उनके घर पर आए। वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि, ED वहीं कार्रवाई करती है जहां घोटाला और भ्रष्टाचार होता है। जो करेगा उसके पास तो ED ही जाएगी। और क्या भ्रष्टाचार और घोटाला करने वालों को छूट दे दें?”

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Arrest Jitendra Awhad: राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ हुई FIR दर्ज, मांगी माफी, भाजपा नेता राम कदम ने कहा-“किसी को भी देवी-देवताओं का अपमान…”
T-20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख हुई आउट! जाने किस दिन होगी दोनों टीमों की टक्कर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।