RCB Vs LSG: बैंगलोर में बरसेंगे चौके-छक्के या बारिश डालेगी खलल, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

RCB Vs LSG

RCB Vs LSG: बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज 10 अप्रैल को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला जाना है ये मैच RCB और LSG के बीच खेला जाएगा ये मैच बैंगलोर में हो रहा है इसलिए RCB के फैंस तो बड़ी संख्या में पहुंचेंगे ही के एल राहुल का भी ये होम टाउन है इसलिए राहुल के फैन भी LSG को सपोर्ट करने बड़ी संख्या में पहुँचेंगे।

पिछला मैच हार गयी थी RCB

RCB Vs LSG: लखनऊ ने पिछले मैच में हैदराबाद को हराया था तो वहीं KKR से RCB को पिछले मैच में हार मिली थी ऐसे में दर्शकों को एक बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है आईए जानते हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम का क्या हाल रहेगा और पिच क्या कहती है?

RCB Vs LSG: बैंगलोर और लखनऊ के मैच के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं और एक रोमांचक मैच की उम्मीद में हैं और वे यही चाहेंगे कि इस मैच पर बारिश का असर न हो मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर का मौसम सामान्य रहेगा और बारिश की उम्मीद न के बराबर है।

RCB Vs LSG: औसत तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रहेगान शाम में मैच के दौरान तापमान 35 से 36 डिग्री के सेल्सियस के बीच हो सकता है वहीं मैच के दौरान 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं

RCB Vs LSG: कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट?

RCB Vs LSG:एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है खासकर छोटा स्टेडियम होने की वजह से T20 में यहां बड़े स्कोर बनते हैं पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 165 है जबकि सर्वाधिक स्कोर 263 है जो RCB ने ही 2013 में बनाया था पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद देती है लेकिन जैसे जैसे खेल बढ़ता है यह स्पिनरों खासकर लेग स्पिनरों को मदद पहुँचाती है बैंगलोर कोई भी टीम स्कोर चेज करना पसंद करती है इसलिए लखनऊ या बैंगलोर टॉस जो भी जीते पहले गेंदबाजी चुनेगी

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। केकेआर के खिलाफ स्टार खिलाड़ियों से सजा टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था। कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल केकेआर के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटे थे, तो दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।

लखनऊ ने दिखाया था नवाबी खेल

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से जमकर गर्दा उड़ाया था। क्रुणाल पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से जमकर कहर बरपाया था। वहीं, अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने भी अपने स्पिन जाल में हैदराबाद के बल्लेबाजों को बुरी तरह उलझाने में सफल रहे थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11: काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

Written By— Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: रिंकू ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर दिलाई KKR को जीत, राशिद की हैट्रिक पर फेरा पानी
Atishi Marlena:दिल्ली में AAP का ‘डिग्री दिखाओ कैंपेन’ शुरू, आतिशी ने दिखाई तीन डिग्रियां

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।