Rouze Avenue Court: केजरीवाल की एक बार फिर बढ़ी रिमांड, 1 अप्रैल को होगी पेशी

Rouze Avenue Court

Rouze Avenue Court: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लेकर ED PMLA कोर्ट लेकर पहुंची। ED ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया।  ED की टीम नें कोर्ट से एक बार फिर केजरीवाल की 7 दिन की रिमांड की मांगी है।लेकिन, कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड पर भेज दिया। ED ने केजरीवाल की रिमांड मांगने के दौरान कहा है कि अभी गोवा के विधायकों से सामना करवाना है। उनके बयानों का मिलान करना है। केजरीवाल ने अभी तक ITR तक फाइल नहीं की है।

केजरीवाल: ED की मंशा पर उठाया सवाल

इस वक्त खबर ये आ रही है कि केजरीवाल कोर्ट के सामने बोल रहे है और इस दौरान उन्होंने दलील देते हुए कहा कि मुझे क्यो गिरफ्तार किया गया है। मेरे खिलाफ अभी तक कोई आरोप नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि शराब घोटाले में जांच करने के लिए ED का धन्यवाद… उन्होंने आगे पूछा कि क्या मेंरी गरफ्तारी के लिए पूख्ता आधार था। केजरीवाल ने ED पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी मंशा केवल मुझे गिरफ्तार करने की थी… ये सिर्फ आम आदमी पार्टी को तड़ना चाहते है। जज ने केजरीवाल से लिखित बयान दर्ज करवाने को कहा…

लेकिन, ये अलग बात है कि पीठसीन जज इनकी बात मानते हुए रिंमांड बढ़ाते है यै फिर केजरीवाल को राहत देंगे। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोर्ट पहुंच चुकी। ED रिमांड की बढ़ाने की मांग करते हुए दलील देगी कि अभी कुछ सवाल बाकि है जिन पर उनसे पूछताछ की जरूरत है। कोर्ट ED से 7 दिन की मांग करेगी… ये अलग बात है कि पीठसीन जज कितने दिन की रिमांड देते है या फिर केजरीवाल को राहत देते हुए रिमांड बढ़ाने से इंकार करते है।

28 मार्च को ED की रिमांड खत्म हो…

आपको बता दें कि 28 मार्च को ED की रिमांड खत्म हो रही है। 22 मार्च को कोर्ट ने 6 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया था। शराब घोटाला में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गुरूवार रात यानि 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें…

“पीलीभीत वासियों को मेरा प्रणाम..” लोकसभा चुनाव में सीट न मिलने पर बीजेपी नेता वरुण गांधी ने लिखा भावुक पत्र

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।