Sakshi Malik Retirement: महिला पहलवान के सन्यास पर बोले I.N.D.I गठबंधन के नेता, BJP का नारा- बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को..

Sakshi Malik Retirement

Sakshi Malik Retirement: अंतर्राष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक ने सन्यास ले लिया जिसके बाद अब इस पर राजनीति भी होने लगी है। I.N.D.I गठबंधन के नेताओं ने साक्षी मलिक के सन्यास को लेकर साक्षी के समर्थन में बयान देना शुरू कर दिया। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि “पहलवान बेटियों के यौन शोषण के आरोपी BJP सांसद बृजभूषण सिंह के असिस्टेंट संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक का संन्यास लेना भारत के खेल इतिहास में एक काला अध्याय है। किसान की पहलवान बेटी की आंख से निकला हर आंसू मोदी सरकार की बेशर्मी का प्रमाण है। BJP का नारा है- ‘‘बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को घर बिठाओ’’

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला: पहलवान बेटियां न्याय मांगने के लिए जंतर-मंतर पर बैठी रहीं लेकिन BJP सरकार ने…

Sakshi Malik Retirement: कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि “देश का दुर्भाग्य है कि हरियाणा के साधारण किसान परिवार की जिस बेटी ने पहला ओलंपिक मेडल जीता, उसे आज मोदी सरकार के ‘दबदबे’ ने वापस घर जाने पर मजबूर कर दिया है। पहलवान बेटियां न्याय मांगने के लिए जंतर-मंतर पर बैठी रहीं लेकिन BJP सरकार ने उन्हें दिल्ली पुलिस के जूतों से कुचलवाया। जबकि महिला पहलवानों ने खुद न्याय की गुहार PM मोदी, गृहमंत्री और खेलमंत्री से लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद FIR तो दर्ज हुई लेकिन BJP सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई।” 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव: यह बहुत दुखद है… ऐसा नहीं…

Sakshi Malik Retirement: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साक्षी मलिक के सन्यास लेने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने के बयान पर उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद है। ऐसा नहीं होना चाहिए। लोगों को न्याय मिलना चाहिए।”

 

Sakshi Malik Retirement: ऑलंपिक मैडलिस्ट पहलवानों साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया के साथ कई अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों का WFI अध्यक्ष बृजभूषण के साथ विवाद चल रहा था जिसकी वजह से बृज भूषण शरण सिंह को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद तय हो गया कि WFI का अध्यक्ष जल्द ही चुना जाएगा। गत गुरूवार (21 दिसंबर) को WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक ने संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के विरोधस्वरूप कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया था।

ये भी पढे़ं…

Sakshi Malik Retirement: संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद साक्षी मलिक का सन्यास का ऐलान
Aligarh: जगदीप धनखड़ के अपमान के विरोध में अलीगढ़ के जाटों ने भरी हुंकार, अब होगा आर या पार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।