Pakistan Election 2024: चुनाव आयोग ने बढ़ाया नामांकन दाखिल करने का समय, पहले 22 दिसंबर थी आखिरी डेट

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान के चुनाव निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को अगले साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए शिड्यूल को रिवाइज किया है। पकिस्तान में इससे पहले भी चुनाव को लेकर कई तरह के बदलाव हुए थे।

Pakistan Election 2024: बदलाव के बाद अब नामांकन भरने वाले उम्मीदवार 24 दिसंबर तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म भर सकेंगे। आयोग ने नामांकन के लिए दस्तावेज जमा करने की तारीख में दो दिनों का और इजाफा कर दिया है। ये चुनाव आठ फरवरी 2024 को होने हैं।

Pakistan Election 2024: आयोग ने कहा है कि अब नामांकन के दस्तावेज 24 दिसंबर 2023 तक जमा किए जा सकते हैं। 24 दिसंबर 2023 को नामांकन दस्तावेज जमा होने के बाद प्रत्याशियों की शुरुआती सूची जारी की जायेगी।

इमरान खान तीन सीटों से लड़ेंगे चुनाव

Pakistan Election 2024: 8 फरवरी 2024 को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी ने इमरान खान के 3 जगहों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि अभी उन सीटों का नाम नहीं बताए गए हैं। जहां से इमरान खान चुनाव लडने वाले हैं।

आपको बता दें कि नए परिसीमन के बाद, संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में 336 सीट होंगी, जिनमें 266 सामान्य सीट, 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 सीट गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित होंगी। वहीं नवाज शरीफ भी मानसेहरा और लाहौर से चुनाव लड़ सकते हैं।

पहले 22 दिसंबर थी नामांकन की अंतिम डेट

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में फरवरी में होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक पहले 22 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते थे। अब दो दिन और आगे डेट बढ़ गई है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Akash missile: आर्मेनिया के बाद ब्राजील, मिस्र और फिलीपींस में दुश्मनों को तबाह करेगी आकाश मिसाइल, भारत के ब्रह्मास्त्र की मुरीद हुई दुनिया
PM Modi: अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम के दौरान कैसी होगी व्यवस्था?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।