Satish Kaushik Death: मशहूर अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कोशिक की हार्ट अटैक से मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह समेत कई गणमान्य लोगों ने जताया शोक

Satish kaushik Death

 Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के दिग्गज मशहूर एक्टर एवं निर्देशक सतीश कौशिक का हार्ट अटैक आने के कारण 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि मेरा जिगरी दोस्त अब नहीं रहा और साथ ही सतीश कौशिक के साथ फोटो शेयर कर लिखाजानता हूँमृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!”

 Satish Kaushik Death: अनुपम खेर- 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक…

अनुपम खेर ने आगे लिखा कि ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!

उन्होंने आगे लिखा कि “इसका मलाल पूरी जिंदगी रहेगा कि वो कम उम्र में चले गए। वो बहुत ही अच्छे अभिनेता थे, हम दोनों निम्न वर्गीय परिवार से हैं और हमने अपने मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। हमें गर्व होता है कि हमें इस शहर ने मौका दिया।”

 Satish Kaushik Death: पीएम मोदी ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध फिल्मी हस्ती श्री सतीश कौशिक जी के असामयिक निधन से बहुत दुख हुआ। वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत दिल जीत लिया। उनकी रचनाएं दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।”

गृह मंत्री अमित साह ने भी सतीश कौशिक के निधन पर जताया शोक 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि “अभिनेता, निर्देशक व लेखक सतीश कौशिक की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, “भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना, ओम शांति।”

 Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्होंने बताया कि सतीश कौशिक का शव इस समय गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया था। पोस्टमार्टम आज दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में किया जाएगा। पोस्टमार्टम  के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित घर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम‌ संस्कार किया जाएगा। 

आपको बता दें कि सतीश कौशिक किसी से मिलने‌ के लिए गुड़गांव में किसी के फार्महाउस गये हुए थे। फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्टअटैक आया और फिर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।

अगर हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हो जाती तो पोस्टमार्टम नहीं होता…

लेकिन, सुत्रों कि माने तो डॉक्टरों को परीक्षण के दौरान शक हो रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है। इसी कारण फोर्टिस के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को अस्पताल की तरफ से ये जानकारी दी है। अमर उजाला डॉट कॉम ने लिखा है किडॉक्टरों के अनुसार सतीश को देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद वह कहीं से गिरे हों, ऐसे में शव का पोस्टमार्टम जरूरी हो जाता है। अगर हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हो जाती तो पोस्टमार्टम नहीं होता”

 Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक एक बेहतरीन इंसान तो थे ही। वो एक उम्दा अभिनेता के साथ अच्छे स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत ‘जाने भी दो यारों’ फिल्म से की थी। जाने भी दो यारों एक ऐसी काॅमेडी फिल्म थी। जब भी उसको देखा जाता है तो मन करता है कि देखते ही रहो।

ओम पुरी, सतीश कौशिक और भी कई NSD के मझे कलाकारों ने अपने चरित्रों को ऐसे जिया था कि आज भी लोगों के दिल में सदा के लिए अमर हो गए। कहते है कि जीने भी दो यारों उनकी जीवन की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। लेकिन, उन्हें असली पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी। उन्होंने राम लखन, साजन चले ससुराल, जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वह जल्द ही कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले थे।

ये भी पढ़ें…

Ground Report: खारा पानी व टूटी सड़क नहीं होने देती युवाओं की शादी, हल करना तो दूर वोट मांगने भी नहीं पहुंचते जनप्रतिनिधि
Pakistan: सईद अनवर ने पीएम मोदी के खिलाफ उगला जहर,कहा- “तुम शैतान हो और शैतान ही रहोगे”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।