Umesh Pal Hatyakand: अतीक अहमद के बेटे असद समेत 5 शूटरों की यूपी पुलिस को तलाश, शूटरों का नेपाल में होने का शक

Umesh pal Hatyakand

Umesh Pal Hatyakand: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार और पुलिस फुल एक्शन में हैं। इस मामले में यूपी पुलिस और एसटीएफ तेजी से कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें यूपी समेत पूरे देश में कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। अब सुत्रों से खबर आ रही है कि अतीक अहमक के बेटे असद समेत 5 शूटरों का पुलिस को नेपाल भाग जान का शक है।

Umesh Pal Hatyakand: असद समेत पांच शूटरों का नेपाल भागने का शक

अब तक पुलिस और एसटीएफ ने  उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे दो शूटरों (अरबाज, उस्मान उर्फ विजय चौधरी) एनकाउंटर में मार गिराया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा पांच शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। 

Umesh Pal Hatyakand: इन शूटरों की तलाश में पुलिस व एसटीएफ की टीम यूपी के अलावा बिहार, वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगना, मध्य प्रदेश, दिल्ली और झारखंड समेत कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है। लेकिन, सुत्रों से योगी कि पुलिस और STF को खबर मिली है कि असद समेत पांचों शूटर नेपाल भाग गए है।

शूटरों की तलाश में नेपाल में दबिश डालने पहुंची है पुलिस

योगी सरकार कितनी शिद्दत से लगी है कि इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि योगी खुद इस मामले को निजी तौर पर देख रहे है। कुछ दिन पहले सदन में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा और यही कारण रहा कि उमेश पाल हत्याकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस अफसर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंत देव तिवारी को  लगाया है।

Umesh Pal Hatyakand: पुलिस की टीम बॉर्डर और आसपास के इलाकों में तैनात पुलिस को शूटरों की तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज के साथ जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है… जिससे पता चल सके कि असद समेत पांचों शूटर नेपाल में मौजूद है कि नहीं? लेकिन, पुलिस को 99% शक है कि वो सब नेपाल में छिपे हुए हैं। नेपाल में शूटरों की गिर्फतारी के लिए पुलिस व एसटीएफ की 15 टीमें लगाई गईं हैं। शूटरों के बारे में जानकारी दे सकने वाले उनके तमाम करीबियों से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की कोर्ट से लौटते हुए घर के सामने ही हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 26 फरवरी को पुलिस ने सदाकत खान को गिरफ्तार किया, 27 फरवरी को हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, वहीं 6 मार्च को एक और शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया।

ये भी पढ़ें…

Umesh Pal Hatyakand Case Update: एसटीएफ ने एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया, उमेश पर चलाई थी पहली गोली
Satish Kaushik Death: मशहूर अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कोशिक की हार्ट अटैक से मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह समेत कई गणमान्य लोगों ने जताया शोक

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।