Smirti Irani Visit Haj Tour: स्मृति इरानी के बिना सिर ढके मदीना मस्जिद जाने पर पाक को लगी मिर्ची पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Published By:Poline Barnard

Smirti Irani Visit Haj Tour: भारत सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति इरानी के सऊदी अरब दौरे पर पाकिस्तानी हैरत जता रहे हैं। हज समझौते के लिए सऊदी गईं इरानी ने मदीना का भी दौरा किया है।इस दौरान वह मदीना भी गई और वहां हज की तैयारियों का जायजा लिया था। जहां वह साड़ी पहनकर पहुंची और उन्होंने सिर पर कोई हिजाब या दुपट्टा भी नहीं पहना था। इसे पाकिस्तान के लोग भारत के दबदबे की तरह देख रहे हैं।स्मृति इरानी के इस दौरे को लेकर पाक मीडिया को मिर्ची लग गई है और अब वह स्मृति इरानी के अलावा सऊदी अरब पर भी सवाल उठा रहा है।

Smirti Irani Visit Haj Tour: ये भारत और सऊदी के मजबूत होते…

Smirti Irani Visit Haj Tour: पाकिस्तानियों का कहना है कि “ये भारत और सऊदी के मजबूत होते रिश्ते को दिखाता है। इरानी के दौरे पर कई पाकिस्तानियों ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान की नीतियों को लेकर भी चर्चा की है।”

Smirti Irani Visit Haj Tour: आपको बता दें कि भारत और सऊदी अरब सरकार के बीच हुए इस समझौते के फायदे नुकसान से ज्यादा चर्चा इस समय स्मृति इरानी के मदीना दौरे की हो रही है। दरअसल, ये पहला मौका है जब कोई भारतीय गैर मुस्लिम महिला इस तरह से मदीना गई, उसमें भी वह बिना सिर ढके मदीना गई हैं। इसकी पाकिस्तान के लोग भी खूब चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की और पैगंबर की मस्जिद, अल मस्जिद अल नवबीस उहुद के पहाड़ और क्यूबा मस्जिद का भी दौरा किया।

द्विपक्षीय हज समझौता 2024 पर किए गए हस्ताक्षर

Smirti Irani Visit Haj Tour: उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय हज समझौता 2024 पर हस्ताक्षर किया गया. समझौते के अनुसार, भारत को इस साल हज के लिए 1,75,025 कोटा आवंटित किया गया है। इनमें से लगभग 1,40,020 सीटें भारतीय हज कमिटr के लिए रिजर्व हैं। वहीं, 35,005 सीटें ऑपरेटरों के लिए रिजर्व हैं।

पाकिस्तान क्यों हुआ सऊदी अरब से नाराज?

Smirti Irani Visit Haj Tour: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस दौरान के साथ महिलाओं को बिना महरम हज करने की अनुमति को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की। भारतीय डेलीगेट की सऊदी अरब में जिस तरह से खातिरदारी की गई, इससे पाकिस्तान, सऊदी अरब से नाराज है।

सऊदी प्रिंस को बस पैसे से मतलब

Smirti Irani Visit Haj Tour: वहीं, इरानी के इस विजिट पर पाकिस्तान के जानेमाने पॉलिटिकल कमेंटेटर और यूट्यूबर कमर चीमा ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा सऊदी अरब ने भारत के लिए दरवाजे खोल दिए हैं, वो अब चीजों को बिजनेस के नजरिए से देख रहे हैं। सऊदी को पैसा और टूरिस्ट चाहिए। सऊदी सरकार भारत को एक मार्किट की तरह देख रही है। मक्का या मदीना में आमतौर पर कोई औरत बिना दुपट्टे के नहीं जाती हैं लेकिन स्‍मृति इरानी गईं और ये बहुत दुर्लभ उदाहरण बना है। दुनिया के मुसलमानों में इस पर काफी बहस हो रही है लेकिन सऊदी के क्राउन प्रिंस को तो बस पैसे से मतलब है। वह इसे अपनी टूरिस्ट बढ़ाने की पहल की तरह देख रहे हैं, जो उनकी लगातार चल रही कोशिशों का हिस्सा है।

Written By: Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

Atal Setu :पीएम मोदी ने आज देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का उद्घाटन किया,अटल सेतु पर वाहनों को लेकर क्या होंगे नियम
West Bengal: ममता बनर्जी के मंत्री सुजीत बॉस और एमएलए तपस राय के घर ईडी का छापा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।