West Bengal: ममता बनर्जी के मंत्री सुजीत बॉस और एमएलए तपस राय के घर ईडी का छापा

West Bengal

West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीते दिनों ईडी की टीम पर हुए हमले के बाद जांच एजेंसी एक बार फिर एक्शन में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह-सुबह ही ममता सरकार के दो मंत्रियों के घर पर धावा बोला है। दोनों के घरों में रेड चल रही है। भाजपा नेता ने  बताया TMC का मतलब है ‘टू मच करप्शन’…

West Bengal: बताया जा रहा है कि नगर निगम भर्ती घोटाला मामले में ही टीएमसी विधायक तापस रॉय और सुबोध चक्रवर्ती के आवास पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बता दें कि ईडी की यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है, जब बीते दिनों टीएमसी कार्यकर्ताओं ने युवा टीएमसी नेता शेख के संदेशखाली स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था।

शहजाद पूनावाला: गरीबों की नौकरियां और उनके पैसे चुराना TMC का…

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज TMC का मतलब है ‘टू मच करप्शन’ शिक्षक भर्ती, SSC भर्ती, अम्फान राहत सामग्री में घोटाला किया गया, अब सामने निकल कर आया है कि म्यूनिसिपल रिक्रूटमेंट में भी घोटाला हुआ है। पूरे घोटाले की शुरूआत तब हुई जब माननीय कोर्ट ने जांच के आदेश दिए….गरीबों की नौकरियां और उनके पैसे चुराना TMC का चरित्र बन चुका है।”

कोलकाता में रची गई थी साजिश

West Bengal: ईडी के सूत्रों के मुताबिक निकाय की भर्तियों में घोटाले की साजिश कोलकाता में रची गई है। इसमें इन तीन नेताओं की भूमिका थी। कोलकाता में ईडी की छापेमारी जारी है। तीन अलग अलग ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। जिनके घर ईडी की टीम पहुंची है उसमें दो TMC के विधायक और एक पूर्व काउंसलर है। ईडी की एक टीम अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के लेक टाउन वाले ठिकाने पर पहुंची है। तो दूसरी टीम TMC विधायक तपस रॉय के बीबी गांगुली स्ट्रीट वाले ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। वहीं तीसरी टीम उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व काउंसलर और TMC के मौजूदा पार्षद सुबोध चक्रवर्ती के घर रेड कर रही है।

क्या बोले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद?

West Bengal:  राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा कि “मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुख्य सचिव और गृह सचिव की बैठक हुई। मैंने कुछ मुद्दों पर सरकार की राय पर विचार किया, जो इन दिनों हमें परेशान कर रहे हैं, खासकर ईडी के उत्पीड़न की पृष्ठभूमि में। उन्होंने मुझे कुछ बहुमूल्य इनपुट दिये हैं। चूंकि जांच चल रही है इसलिए मैं इसे गोपनीय रखना चाहूंगा।”

West Bengal: ईडी की छापेमारी के पीछे राजनीतिक प्रतिशोध

West Bengal: टीएमसी नेताओं तापस रॉय और सुजीत बोस के परिसरों पर चल रही ईडी की छापेमारी के पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है। पश्चिम बंगाल की मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, “पार्टी के बयान का इंतजार करें। लेकिन यह बात पानी की तरह साफ है कि ऐसी गतिविधियों के पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है।”

पहले हुई थी टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी !

West Bengal: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इससे पहले भी राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने बेकाबू होकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम को निशाना बनाया था और हमला कर दिया था। भीड़ ने कथित तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को निशाना बनाया था। सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी को भी इस दौरान निशाना बनाया गया है। इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय के तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें….

27th National Youth Festival: महोत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा-“युवाओं के पास इतिहास बनाने का सुनहरा मौका”
Pm Modi In Nasik:पीएम मोदी ने काला राम मंदिर में की पूजा भगवान से लिया आशिर्वाद कहा-“मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पवित्र अवसर का…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।